राहत भरी ख़बर | उत्तराखंड में अगले पांच दिन नहीं सताएंगे बदरा

  1. Home
  2. Uttarakhand

राहत भरी ख़बर | उत्तराखंड में अगले पांच दिन नहीं सताएंगे बदरा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) आफत की बारिश से रोज दो-चार हो रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल अगले 5 दिन प्रदेशवासी बारिश की मार से बचे रहेंगे। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि अगले पांच दिन फिलहाल प्रदेश में


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) आफत की बारिश से रोज दो-चार हो रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल अगले 5 दिन प्रदेशवासी बारिश की मार से बचे रहेंगे।

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि अगले पांच दिन फिलहाल प्रदेश में भारी बारिश की अलर्ट नहीं है। हालांकि मौसम विभाग के असार अगले पांच दिन प्रदेश के कुछ इलाकों में बाद छाए रह सकते हैं, साथ ही हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं।

आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश से खासतौर पर प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। बारिश उत्तराखंड में इस सीजन में अब तक 37 लोगों की जान का कारण बन चुकी है। साथ ही बारिश से नदियों के उफान पर आने से, भूस्खलन से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

IPS अफसर ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में ICU में भर्ती

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

पुलिस के लिए पहेली बना हल्द्वानी का पूनम हत्याकांड, सवा लाख मोबाइल नंबरों की हुई जांच

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे