बड़ी राहत | 3 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री, इनकम टैक्स स्लैब में हुए ये बदलाव

  1. Home
  2. Country

बड़ी राहत | 3 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री, इनकम टैक्स स्लैब में हुए ये बदलाव

नए बजट प्रावधानों के मुताबिक अब तीन लाख रुपये तक के सालाना आय वाले टैक्स देने वालों की श्रेणी में नहीं आएंगे। पहले यह सीमा ढाई लाख रुपये तक थी। यानी अब तीन लाख रुपये सालाना तक कमाने वालों की टैक्स देयता जीरो होगी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download


बड़ी राहत | 3 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री, इनकम टैक्स स्लैब में हुए ये बदलाव

नए बजट प्रावधानों के मुताबिक अब तीन लाख रुपये तक के सालाना आय वाले टैक्स देने वालों की श्रेणी में नहीं आएंगे। पहले यह सीमा ढाई लाख रुपये तक थी। यानी अब तीन लाख रुपये सालाना तक कमाने वालों की टैक्स देयता जीरो होगी।

अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

पहले ढाई से पांच लाख रुपये तक सालाना कमाने वालों को कुल आय का 10 प्रतिशत बतौर टैक्स देना पड़ता था। अब इसे घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, तीन से साढ़े तीन लाख रुपये के बीच कमाने वालों को बस 2500 रुपये बतौर टैक्स देने होंगे। इस नए फैसले की वजह से 5 लाख या उससे ज्यादा कमाने वालों को टैक्स में अधिकतम 12,500 रुपये के आसपास की छूट मिलेगी।

टैक्स छूट देने से होने वाले राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए 50 लाख से 1 करोड़ के बीच सालाना कमाने वाले को 10 पर्सेंट सरचार्ज भी देना होगा। वहीं 1 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों पर 15 पर्सेंट का अधिभार जारी रहेगा।

Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे