उत्तराखंड के इस कैबिनेट मंत्री समेत छह नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड के इस कैबिनेट मंत्री समेत छह नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री हरक सिंह समेत छह के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। कोर्ट ने यह फैसला कई बार समन भेजने के बावजूद कोर्ट में पेश न होने के बाद लिया है। बता दें कि 21 दिसंबर 2009 को तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह


उत्तराखंड के इस कैबिनेट मंत्री समेत छह नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री हरक सिंह समेत छह के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। कोर्ट ने यह फैसला कई बार समन भेजने के बावजूद कोर्ट में पेश न होने के बाद लिया है।

बता दें कि 21 दिसंबर 2009 को तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ विधानसभा कूच किया था। आरोप है कि कूच के दौरान उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, पथराव, मारपीट और बलवा किया था। कई बार नोटिस भेजने के बावजूद आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हो पा रहे थे।

गत सात अप्रैल को न्यायालय ने हरक सिंह, सुबोध उनियाल समेत 25 आरोपियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे। वारंट जारी होने के बाद कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, विधायक कुंवर प्रणव सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप टम्टा, मनीष नागपाल और महेशानंद शर्मा ने अपनी जमानत करवा ली थी।

उत्तराखंड के इस कैबिनेट मंत्री समेत छह नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट

इस मामले में कई बार समन भेजने के बावजूद 28 आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। इस पर शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमएम पांडेय ने गैर जमानती आदेश जारी कर एसएसपी को वारंट तामील कराने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे