पतंजलि योगपीठ को नोटिस, मनोरंजन कर चोरी करने का आरोप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

पतंजलि योगपीठ को नोटिस, मनोरंजन कर चोरी करने का आरोप

हरिद्वार जिला प्रशासन ने मनोरंजन कर चोरी के आरोप में पतंजलि योगपीठ को 6 लाख 83 हजार 400 रुपये का नोटिस भेजा है। अपर जिलाधिकारी की ओर से भेजे गए नोटिस में एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है। अपर जिलाधिकारी (राजस्व) ललित नारायण मिश्र ने बताया कि 9 दिसंबर 2016 को


पतंजलि योगपीठ को नोटिस, मनोरंजन कर चोरी करने का आरोप

हरिद्वार जिला प्रशासन ने मनोरंजन कर चोरी के आरोप में पतंजलि योगपीठ को 6 लाख 83 हजार 400 रुपये का नोटिस भेजा है। अपर जिलाधिकारी की ओर से भेजे गए नोटिस में एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

अपर जिलाधिकारी (राजस्व) ललित नारायण मिश्र ने बताया कि 9 दिसंबर 2016 को मनोरंजन कर विभाग की नियमित जांच के दौरान पाया गया कि पतंजलि योगपीठ फेस 1 में केबल टीवी के 136, योगपीठ फेस 2 में 863 और योगग्राम में 140 कनेक्शन अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। साथ ही यहां आकर ठहरने वाले लोगों से इसका भुगतान भी प्राप्त किया जा रहा है। इतना ही नहीं जांच में यह भी पता चला कि इन सभी जगह पर जिलाधिकारी की अनुमति के बगैर ही केबल टीवी नेटवर्क के संचालन को कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। साथ ही कई तरह के डिश एंटिना भी लगे पाए गए।

पतंजलि योगपीठ को नोटिस, मनोरंजन कर चोरी करने का आरोप

प्रशासनिक टीम ने इस आधार पर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी, जिन पर अपर जिलाधिकारी ने पतंजलि को 6 लाख 83 हजार 400 का नोटिस भेज दिया। अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र ने बताया कि अगर एक सप्ताह के भीतर जवाब नहीं मिला तो यह मान लिया जाएगा कि उन्हें नोटिस की बातों पर कोई एतराज नहीं, फिर पतंजलि योगपीठ सहित सभी के खिलाफ नियमानुसार की जाएगी।

वहीं पतंजलि प्रवक्ता ने आरोपों से इन्कार करते हुए इसे कांग्रेस सरकार की शरारतपूर्ण करार दिया है। उनका कहना है कि अभी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है, मिलते ही उसका उचित जवाब दिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे