अब बैंक दे रहे हैं बिना पासवर्ड वाले ATM, जानिए फायदे

  1. Home
  2. Country

अब बैंक दे रहे हैं बिना पासवर्ड वाले ATM, जानिए फायदे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पुराने कार्ड बंद होने के बाद ग्राहकों को एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस और आईडीबीआई बैंकों के वीज़ा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी नए कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स जारी कर रही है। इन कार्ड्स के जरिये दो हजार रुपए तक की शॉपिंग के लिए किसी भी तरह के पिन कोड या ओटीपी की


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पुराने कार्ड बंद होने के बाद ग्राहकों को एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस और आईडीबीआई बैंकों के वीज़ा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी नए कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स जारी कर रही है।

इन कार्ड्स के जरिये दो हजार रुपए तक की शॉपिंग के लिए किसी भी तरह के पिन कोड या ओटीपी की जरूरत नहीं होती। बस कार्ड को पेमेंट मशीन से टच करने पर ही पेमेंट हो जाता है। हालांकि बैंक के ऐप के जरिए आप इसकी लिमिट तय कर सकते हैं।

बैंक अपने विज्ञापनों और वेबसाइट्स पर इसे ज्यादा सुरक्षित बता रहे हैं। उनका तर्क है कि इस सुविधा से कार्ड आपके हाथों में ही रहता है और क्लोनिंग का खतरा नहीं रहता है साथ ही तीन गुना तेज पेमेंट का दावा भी किया जा रहा है।

इन सभी कार्ड्स पर एक खास निशान बना होता है। वहीं, जिन पेमेंट मशीनों पर इनका इस्तेमाल होता है। वहां भी एक खास चिह्न () बना होता है। इस मशीन पर करीब 4 सेंटीमीटर की दूरी पर कार्ड रखना या दिखाना होगा और आपके खाते से पैसे कट जाएंगे। कार्ड को स्वाइप या डिप करने की जरूरत नहीं होगी और न ही पिन एंटर करना होगा।

 Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

             

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे