अच्छी ख़बर | अब बिना पैसे झट से बुक होगा तत्‍काल टिकट, जानिए कैसे ?

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | अब बिना पैसे झट से बुक होगा तत्‍काल टिकट, जानिए कैसे ?

नई दिल्ली [अमित तिवारी] रेलवे के तत्काल कोटा के तहत टिकट करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। अब यूजर पहले बुककर उसका भुगतान बाद में कर सकेंगे. यह सेवा जो अब तक केवल सामान्य टिकटों की बुकिंग के लिए उपलब्ध थी। अब तत्काल बुकिंग के लिए गेम चेंजर होगी क्योंकि इसकी मदद से


नई दिल्ली [अमित तिवारी] रेलवे के तत्काल कोटा के तहत टिकट करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। अब यूजर पहले बुककर उसका भुगतान बाद में कर सकेंगे. यह सेवा जो अब तक केवल सामान्य टिकटों की बुकिंग के लिए उपलब्ध थी।

अब तत्काल बुकिंग के लिए गेम चेंजर होगी क्योंकि इसकी मदद से अब उपयोगकर्ता केवल दो क्लिक के साथ टिकट बुक कर सकते हैं। इसके तहत आईआरसीटीसी के उपयोगकर्ता अपने घर पर टिकट की डिलवरी का विकल्प चुनकर नकद या डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के द्वारा भुगतान कर सकेंगे।

आईआरसीटीसी के लिए ‘पे-ऑन डिलेवरी’ भुगतान प्रदाता एण्डुरिल टेक्नोलाजिस प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को यह घोषणा की, इतना ही नहीं अब तत्काल टिकट सेकेंडों में बुक होगा।

अब तक उपयोगकर्ताओं आईआरसीटीसी द्वारा उनका टिकट कन्फर्म करने से पहले स्टैंडर्ड ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करना होता था। इस प्रक्रिया में कई सेकेंड्स की देरी हो जाती थी जिसके कारण अक्सर यूजर कन्फमर्ड टिकट बुक नहीं करवा पाते थे। ‘पे ऑन डिलेवरी’ सेवा से पेमेंट गेटवे के उपयोग की जरूरत नहीं पड़ती और इससे उपयोगकर्ता को कुछ ही सेकेंड में बुकिंग्स करने में मदद मिलती है।

ऐसे मिलेगा पे ऑन डिलीवरीका लाभ

  • सबसे पहले यूज़र को irctc.payondelivery.co.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, आधार कार्ड या पैन कार्ड की जानकारी देना अनिवार्य है।
  • अब, आईआरसीटीसी पोर्टल पर बुकिंग के दौरान, यूज़र को Anduril Technologies के ‘pay-on-delivery’ का विकल्प चुनना होगा।
  • टिकट बुक होने के साथ ही टिकट को एसएमएस/ईमेल द्वारा डिजिटली डिलीवर कर दिया जाता है और बुकिंग के 24 घंटे के अंदर भुगतान करना होता है।
  • इसके अलावा ग्राहक ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें बुकिंग के समय एक पेमेंट लिंक भेजा जाता है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते है(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे