चारधाम यात्रा | दिल्ली से गौरीकुंड के लिए शुरु हुई सीधी बस सेवा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

चारधाम यात्रा | दिल्ली से गौरीकुंड के लिए शुरु हुई सीधी बस सेवा

चारधाम यात्रा में राज्य परिवहन निगम ने दिल्ली से सीधे केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को नई सौगात दी है। निगम ने दिल्ली से गौरीकुंड (केदारनाथ) के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। नई बस सेवा का लाभ दिल्ली से केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों और पर्वतीय रूट की सवारियों को


चारधाम यात्रा में राज्य परिवहन निगम ने दिल्ली से सीधे केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को नई सौगात दी है। निगम ने दिल्ली से गौरीकुंड (केदारनाथ) के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। नई बस सेवा का लाभ दिल्ली से केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों और पर्वतीय रूट की सवारियों को मिलेगा।

बस रोजाना रात आठ बजे दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डा कश्मीरी गेट से गौरीकुंड के लिए रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:30 बजे गौरीकुंज पहुंचेगी। दिल्ली से गौरीकुंड की दूरी 468 किलोमीटर और गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए करीब 21 किलोमीटर की पैदल यात्रा है।

निगम ने बुधवार से ही सुबह 6 बजे हरिद्वार से गंगोत्री, सुबह 5:30 बजे देहरादून से यमुनोत्री, सुबह 5:30 बजे हरिद्वार से जोशीमठ और सुबह 5 बजे देहरादून से जोशीमठ के लिए भी सीधी बस सेवा शुरु कर दी है।

ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

दिल्ली से गौरीकुंड के लिए शुरू होने वाली दैनिक बस सेवा में सफर करने वाले यात्री निगम की वेबसाइट www.utconline.gov.in पर ऑनलाइन भी सीट बुक करा सकते हैं।

प्रति यात्री किराया

दिल्ली से गौरीकुंड प्रति यात्री किराया 591 रुपये

ऋषिकेश से गौरीकुंड प्रति यात्री किराया 354 रुपये

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे