काम की बात | अब सिर्फ एक हफ्ते में मिलेगा पासपोर्ट, जानिए कैसे ?

  1. Home
  2. Dehradun

काम की बात | अब सिर्फ एक हफ्ते में मिलेगा पासपोर्ट, जानिए कैसे ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने के नियमों का आसान कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ चंद दस्तावेजों की मदद से महज 1 हफ्ते में आपका पासपोर्ट बनकर आ जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के वक्त आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आपराधिक रिकॉर्ड न होने का एफिडेबिट सब्मिट करना होगा।


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने के नियमों का आसान कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ चंद दस्तावेजों की मदद से महज 1 हफ्ते में आपका पासपोर्ट बनकर आ जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन के वक्त आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आपराधिक रिकॉर्ड न होने का एफिडेबिट सब्मिट करना होगा। इसके लिए डॉक्युमेंट्स की अलग से लिस्टिंग करना जरूरी नहीं है। आवेदन करते ही आपको अगले 3 दिनों में अप्वॉइंटमेंट मिल जाएगा। पूरी प्रक्रिया होने के ठीक 7 दिन बाद आपका पासपोर्ट आपके हाथ में होगा।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने ऐसी व्यवस्था की जिससे पब्लिक को पासपोर्ट जल्द से जल्द मिल सके। इसके लिए पुलिस वेरिफिकेशन, जिसमें सबसे ज्यादा समय लगता है वो पासपोर्ट बनने के बाद किया जाएगा। पहला अपना पासपोर्ट लीजिए, बाद में पुलिस वेरिफिकेशन कराइये।

सरकार ने आधार कार्ड की प्रक्रिया से आवेदक की आपराधिक गति‍वि‍धि‍यों के सत्यापन की प्रणाली बनाने की कोशिश की है। नई प्रक्रिया के तहत यदि कोई पासपोर्ट के लिए आवेदन करता है और उसके पास आधार कार्ड नहीं है, तो पहले उसे आधार कार्ड बनवाना पड़ सकता है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे