अच्छी ख़बर | अब ट्रेन में नहीं मिलेगा गंदा बैडरोल

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | अब ट्रेन में नहीं मिलेगा गंदा बैडरोल

रेलवे ने यात्री सुविधाओं की तरफ एक और कदम आगे बढ़ाते हुए सोमवार को ‘व्यक्तिगत टेक अवे बैडरोल्स सेवा’ की शुरुआत की। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ताम्बरम, चेन्नई में एक समारोह के दौरान इस योजना की शुरुआत की। इस बैडरोल की खासियत ये है कि ये डिस्पोजेबल होगा और यात्रा के बाद यात्री इसे


अच्छी ख़बर | अब ट्रेन में नहीं मिलेगा गंदा बैडरोल

अच्छी ख़बर | अब ट्रेन में नहीं मिलेगा गंदा बैडरोलरेलवे ने यात्री सुविधाओं की तरफ एक और कदम आगे बढ़ाते हुए सोमवार को ‘व्यक्तिगत टेक अवे बैडरोल्स सेवा’ की शुरुआत की। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ताम्बरम, चेन्नई में एक समारोह के दौरान इस योजना की शुरुआत की। इस बैडरोल की खासियत ये है कि ये डिस्पोजेबल होगा और यात्रा के बाद यात्री इसे अपने साथ भी ले जा सकते हैं। ये बैडरोल दो तरह के होंगे, पहला- इसमें बेडरोल्स किट गैर बुने कपड़े के थैले में पैक की गई है,जिसमें दो सूती बैडसीट और एक तकिया शामिल होगा और इसकी कीमत 140 रुपए होगी। जबकि दूसरा किट एक कंबल किट होगा, जो गैर बुने कपड़े के थैले में पैक होगा औऱ इसकी कीमत 110 रुपए होगी। ये बैडरोल किट भारतीय रेल के सभी स्टेशनों पर एक समान मूल्य पर मिलेंगी। इस सेवा के शुरु होने से यात्रियों की अकसर ट्रेन में गंदा बैडरोल मिलने की शिकायत दूर हो जाएगी। रेलवे फिलहाल ये सेवा चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन और दक्षिण रेलवे के तिरूअनंतपुरम मध्य रेलवे स्टेशन पर शुरु कर रहा है और इसके बाद योजना को चरणबद्ध रूप से देश भर के स्टेशनों पर भी शुरु किया जाएगा।

कैसे करें बुकिंग  ? | कोई भी यात्री जिसके पास चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन या तिरूअनंतपुरम मध्य रेलवे स्टेशन से यात्रा करने का वैध (कनफर्म) टिकट हो वह किसी भी किस्म की या दोनों किस्म की बैडरोल्स किट की एक साथ बुकिंग कर सकता है। बुकिंग टैब बैडरोल्स के अधीन www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है।

स्टेशन से भी खरीद सकते हैं | बैडरोल्स किट स्टेशनों पर नामित काउंटर से नकद भुगतान पर भी खरीदी जा सकती हैं। वेबसाइट में पीएनआर नंबर पूछा जाता है और उसकी पुष्टि करके किट की उपलब्धता और लागत आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है। यात्री आवश्यक बैडरोल्स किट बुक करके भुगतान क्रेडिट/डेविट/पूर्व चार्ज कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। बुकिंग की पुष्टि वेबसाइट और ई-मेल तथा एमएमएस से की जाएगी। बैडरोल सेवा 6:00 बजे से 22:00 बजे के मध्य उपलब्ध होगी।

कब नहीं मिलेगा बैडरोल ? | रेल के देरी से चलने और नामित स्टेशनों पर 22:00 बजे से 6:00 बजे के मध्य पहुंचने के मामले में बैडरोल वितरित नहीं किए जाएंगे और इन्हें आईआरसीटीसी द्वारा डिलीवरी न होना माना जाएगा। आईआरसीटीसी द्वारा डिलीवरी न होने के मामले में सेवा की शत प्रतिशत राशि यात्री के खाते में वापस जमा कर दी जाएगी। इस वापसी राशि में बुकिंग लेनदेन के लिए ब्याज प्रभार शामिल नहीं होंगे। अग्रिम आरक्षण की अवधि- यात्री के दिन से 60 दिन पहले और रेल के निर्धारित प्रस्थान से पांच घंटे पहले तक की जा सकेगी। टोल फ्री नंबर 1323 किट, उसके मूल्य और उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

कैंसिल कैसे कर सकते हैं ? | पंजीकरण आईडी के साथ  www.irctctourism.com के माध्यम से आदेश का निरस्तीकरण करना और संशोधित करना। वापसी राशि को मूल कार्ड एकाउंट में जमा करा दिया जाएगा। रेल के निर्धारित प्रस्थान से पांच घंटे पूर्व रद्द संशोधित करने पर 20 प्रतिशत निरस्तीकरण प्रभार लगेगा। रेल के निर्धारित समय के 5 घंटे के अंदर निरस्तीकरण/संशोधन के मामले में कोई राशि वापस नहीं मिलेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे