अब सिर्फ 2690 रुपए में कीजिए चारों धाम के दर्शन, जानिए कैसे ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

अब सिर्फ 2690 रुपए में कीजिए चारों धाम के दर्शन, जानिए कैसे ?

उत्तराखंड के चारों धामों की यात्रा के लिए इस बार संयुक्त रोटेशन यात्र व्यवस्था समिति ने किराये में आठ से दस प्रतिशत की वृद्धि की है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट किराए में बढ़ोतरी के बाद अब यात्री चारों धाम के दर्शन न्यूतम 2690 रुपये में कर


उत्तराखंड के चारों धामों की यात्रा के लिए इस बार  संयुक्त रोटेशन यात्र व्यवस्था समिति ने किराये में आठ से दस प्रतिशत की वृद्धि की है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

किराए में बढ़ोतरी के बाद अब यात्री चारों धाम के दर्शन न्यूतम 2690 रुपये में कर सकेंगे। जबकि आरामदायक पुशबैक बस सेवा के लिए 4480 रुपये खर्च करने होंगे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ व केदारनाथ की यात्र का जिम्मा मुख्य रूप से संयुक्त रोटेशन यात्र व्यवस्था समिति के पास है। चारधाम यात्र के लिये नौ निजी परिवहन संस्थाओं टीजीएमओ, जीएमओ, यातायात, रूपकुंड, जीएमसीसी, दून वैली, यूजर्स रामनगर, सीमांत सहकारी संघ को मिलाकर संयुक्त रोटेशन का गठन किया जाता है।

संयुक्त रोटेशन ने यात्र के लिये 1204 वाहनों का बेड़ा तैयार किया है। जिनमें 345 वाहन थ्री बाई टू, 410 वाहन टू बाई टू (पुशबैक) व 449 वाहन टू बाई टू (सामान्य) शामिल हैं। अलग-अलग श्रेणी के इन वाहनों के लिये अलग-अलग किराया निर्धारित किया गया है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे