अब 9 नवंबर के बजाय इस दिन आएंगे पीएम मोदी उत्तराखंड , बाबा केदार के करेंगे दर्शन

  1. Home
  2. Dehradun

अब 9 नवंबर के बजाय इस दिन आएंगे पीएम मोदी उत्तराखंड , बाबा केदार के करेंगे दर्शन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब नौ नवंबर को प्रस्तावित दौरे के बजाय छह नवंबर को बाबा केदार के दर्शन करने आएंगे। यह बदलाव सरकार के आग्रह पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने किया है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव के नेतृत्व में अफसरों की एक टीम व्यवस्थाओं का जायजा लेने


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब नौ नवंबर को प्रस्तावित दौरे के बजाय छह नवंबर को बाबा केदार के दर्शन करने आएंगे। यह बदलाव सरकार के आग्रह पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने किया है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव के नेतृत्व में अफसरों की एक टीम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के केदारनाथ धाम जाएगी।

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री कार्यालय से कहा कि दीपावली के पर्व की वजह से नौ नवंबर का कार्यक्रम कुछ पहले कर लिया जाए। प्रधानमंत्री कार्यालय से यह भी कहा गया कि नौ नवंबर की सुबह 8.20 बजे कपाट बंद हो जाएंगे।ऐसे में अगर मौसम खराब हुआ तो दिक्कत हो सकती है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्य सरकार के आग्रह पर अब पीएम मोदी का केदारधाम का दौरा छह नवंबर का तय किया है।

इधर, प्रधानमंत्री के छह नवंबर के दौरे के मद्देनजर केदारधाम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ अफसरों की एक टीम आज रविवार को केदारधाम जाएगी।इस टीम में प्रमुख सचिव (गृह) आनंदवर्द्धन, पर्यटन विभाग भी देख रहे (वित्त) सचिव अमित नेगी, गढ़वाल आयुक्त शैलेश बगौली, सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी समेत अन्य अफसर शामिल हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे