मुफ्त बंद, अब जियो में 10 रुपये रोजाना में इस्तेमाल करें अनलिमिटेड सर्विस

  1. Home
  2. Country

मुफ्त बंद, अब जियो में 10 रुपये रोजाना में इस्तेमाल करें अनलिमिटेड सर्विस

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने 1 अप्रैल से अपने टैरिफ प्लान का एलान किया। इस एलान के साथ अब जियो रिलायंस सेवा पाने के लिए आपको कम से कम हर रोज़ 10 रुपये चुकाने पड़ेंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download


मुफ्त बंद, अब जियो में 10 रुपये रोजाना में इस्तेमाल करें अनलिमिटेड सर्विस

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने 1 अप्रैल से अपने टैरिफ प्लान का एलान किया। इस एलान के साथ अब जियो रिलायंस सेवा पाने के लिए आपको कम से कम हर रोज़ 10 रुपये चुकाने पड़ेंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

अंबानी ने कहा कि जियो से सभी घरेलू नेटवर्क पर वॉइस कॉल बिल्कुल मुफ्त होगा। रोमिग चार्ज भी नहीं होगा और न ही कोई हीडेन चार्ज होगा।

मुफ्त बंद, अब जियो में 10 रुपये रोजाना में इस्तेमाल करें अनलिमिटेड सर्विस

अंबानी जियो प्राइम प्लान इंट्रोड्यूस किया है। जिसका मेंबर बनने के लिए ग्राहकों को एक बार 99 रुपये देने होंगे और ये एक साल तक के लिए वैलिड होगा। जियो प्राइम मेम्‍बर्स 31 मार्च 2018 तक जियो हैप्‍पी न्‍यू ऑफर का अनलिमिटेड लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही जियो प्राइम मेंबर को 303 रुपये हर महीने देने होंगे, यानि हर रोज़ 10 रुपये देने होंगे।

मुफ्त बंद, अब जियो में 10 रुपये रोजाना में इस्तेमाल करें अनलिमिटेड सर्विस

साथ ही अंबानी ने कहा कि आने वाले दिनों में डेटा की क्षमता दोगुनी की जाएगी। उन्होंने 2017 से पहले पहले भारत के 99 फीसदी गांवों मे जियो का नेटवर्क उपलब्ध कराने का भी दावा किया। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो बाकी ऑपरेटर्स के हाईएस्ट सेलिंग प्वाइंट को मैच करेगा और उनसे 20% ज्यादा डेटा प्रोवाइड करेगा।

इस दौरान अंबानी ने बताया कि जियो यूजर्स ने हर महीने 100 करोड़ जीबी डेटा कंज्यूम किया है। यह कुल मिलाकर 3.3 करोड़ जीबी डेटा प्रतिदिन है, साथ ही उन्होंने बताया कि जियो से हर मिनट दो करोड़ वॉयस कॉल हो रहे हैं।

बेटी है तो जरुर पढ़ें : हर महीने 1000 रु. देने पर 21 साल बाद मिलेंगे 6 लाख

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे