Whatsapp पर आया नया फीचर, चैट के दौरान देख सकेंगे वीडियो, जानिए कैसे

  1. Home
  2. Country

Whatsapp पर आया नया फीचर, चैट के दौरान देख सकेंगे वीडियो, जानिए कैसे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) Whatsapp अपने एंड्रॉयड यूजर्स को स्वाइप टू रिप्लाई फीचर दे रहा है । इस नए फीचर को PiP मोड कहा जा रहा है।इंस्टैंट मैसेंजर कंपनी और भी नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ आई है इस फीचर की मदद से यूजर्स अब अपने चैट बॉक्स में भी वीडियो को खोल सकते हैं


नई दिल्‍ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) Whatsapp अपने एंड्रॉयड यूजर्स को स्वाइप टू रिप्लाई फीचर दे रहा है । इस नए फीचर को PiP मोड कहा जा रहा है।इंस्टैंट मैसेंजर कंपनी और भी नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ आई है इस फीचर की मदद से यूजर्स अब अपने चैट बॉक्स में भी वीडियो को खोल सकते हैं और चैट के दौरान भी वीडियो देख सकते हैं।

WABeta Info के रिपोर्ट के अनुसार फीचर whatsapp बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.18.301. पर उपलब्ध है। रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि अगर यूजर्स को ये फीचर नहीं मिलता है तो वो अपने चैट को बैकअप कर वापस से whatsapp को इंस्टॉल कर सकते हैं।पिक्चर इन पिक्चर मोड की मदद से यूजर्स यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम के वीडियो चैट के दौरान ही देख सकते हैं। उन्हें इसके लिए चैट को बंद करने की जरुरत नहीं है। फीचर का इस्तेमाल तब आप नहीं कर पाएंगे जब आपको कोई किसी वीडियो का लिंक सेंड करेगा। वहीं अगर वीडियो आपके अकाउंट में आएगा तो आप सीधे उसे खोलकर चैट के दौरान ही देख सकते हैं।

हालांकि अभी बीटा वर्जन में एक दिक्कत आ रही है जहां चैट को बंद करने के बाद वीडियो भी बंद हो जा रहा है। लेकिन WABeta Info की रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर जैसे ही बीटा से बाहर आएगा ये ठीक हो जाएगा।  हालांकि रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि स्वाइट टू रिप्लाई फीचर को कब रोलआउट किया जाएगा लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के फोन में ये फीचर दिया जाएगा ।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे