आधार कार्ड में अब आसानी से बदल सकेंगे पता, जानिए प्रक्रिया

  1. Home
  2. Country

आधार कार्ड में अब आसानी से बदल सकेंगे पता, जानिए प्रक्रिया

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कई बार लोगों को कामकाज के सिलसिले में दूसरे राज्यों में जाने पर आधार कार्ड में स्थाई पता होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार ने अब आधार कार्ड में पता बदलवाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है।अब प्रवासी लोग स्वघोषणा के आधार पर


आधार कार्ड में अब आसानी से बदल सकेंगे पता, जानिए प्रक्रिया

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कई बार लोगों को कामकाज के सिलसिले में दूसरे राज्यों में जाने पर आधार कार्ड में स्थाई पता होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार ने अब आधार कार्ड में पता बदलवाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है।अब प्रवासी लोग स्वघोषणा के आधार पर ही इसमें बदलाव करवा सकेंगे।

बुधवार को राजपत्र के जरिए इस बारे में अधिसूचना जारी की गई जिसके अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम में संशोधन कर ये बदलाव किये गए हैं। नए बदलाव के बाद अब प्रवासियों का मूल पता उनके आधार कार्ड में रहेगा और वह कार्यस्थल का वर्तमान पता इसमें लिखवा सकेंगे।

आधार कार्ड में अब आसानी से बदल सकेंगे पता, जानिए प्रक्रिया बता दें कि लंबे समय से आधार में दर्ज पते में बदलाव लाने के नियमों को सरल बनाने की मांग चल रही थी।सरकार के इस निर्णय से उन प्रवासियों को मदद मिलेगी जिनके आधार में मूलस्थान का पता दर्ज है लेकिन वे कामकाज के सिलसिले में जिस पते पर रहे हैं, उस पते पर ही बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ वर्तमान पता के बारे में सेल्फ डेक्लरेशन देना होगा।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे