अच्छी ख़बर | अब बैंक की ब्रांच जाए बिना ही 59 मिनट में मिलेगा लोन

  1. Home
  2. Country

अच्छी ख़बर | अब बैंक की ब्रांच जाए बिना ही 59 मिनट में मिलेगा लोन

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) वित्त मंत्रालय ने MSME के लोन प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा फैसला किया है। इसके तहत MSME को बिना बैंक ब्रांच जाए ही 59 मिनट में लोन मिल जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ तक का लोन मिलेगा। वित्त मंत्रालय के मुताबिक इसके जरिए आपको डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए भी


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) वित्त मंत्रालय ने MSME के लोन प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा फैसला किया है। इसके तहत MSME को बिना बैंक ब्रांच जाए ही 59 मिनट में लोन मिल जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ तक का लोन मिलेगा।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक इसके जरिए आपको डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए भी बैंक ब्रांच नहीं जाना पड़ेगा। बैंक लोन का पैसा सीधे आपके अकाउंट में क्रेडिट होगा।

साथ ही वित्त मंत्रालय ने बैंकों के साथ समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए। वित्त मंत्रालय के मुताबिक लोगों की सुविधा के लिए नया मोबाइल ऐप जनधन दर्शक ऐप लॉन्च हुई। इस ऐप के जरिए बैंक ग्राहक पूरे देश में कहीं भी बैंक ब्रांच का पता देख सकेंगे। उनके एटीएम की जानकारी होगी। इसके अलावा इसमें IFSC कोड की जानकारी होगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

बेटी है तो जरुर पढ़ें, सरकार ने इस योजना में किया बड़ा बदलाव

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे