सिंचाई विभाग का अफसर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

सिंचाई विभाग का अफसर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] ठेकेदार को निर्माण कार्य की पेमेंट दिलाने की एवज में रिश्वत मांगने वाले सिंचाई विभाग के बड़े अफसर को विजिलेंस विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चमोली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत देकर बताया था कि वह सिंचाई विभाग चमोली में


सिंचाई विभाग का अफसर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] ठेकेदार को निर्माण कार्य की पेमेंट दिलाने की एवज में रिश्वत मांगने वाले सिंचाई विभाग के बड़े अफसर को विजिलेंस विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार चमोली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत देकर बताया था कि वह सिंचाई विभाग चमोली में पंजीकृत ठेकेदार है। उसके द्वारा सिंचाई खंड चमोली में जिला योजना के अंतर्गत कुनकुली गूल का पुनरोद्धार कार्य किया गया। 198743 रुपये मिलने पर फरवरी 2016 में उसने कार्य पूर्ण कर दिया गया था। उक्त गूल पर ठेकेदार द्वारा छह इंची पाइप लगाये गये थे। कार्यस्थल पर भूस्खलन के कारण बड़े पत्थर आने से गूल की लम्बाई बढ़ानी पड़ी। उक्त कार्य हेतु चार वर्कआर्डर के लगभग 65 हजार के जारी हुए।

सिंचाई विभाग का अफसर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

शिकायतकर्ता को मूल अनुबंध के कार्य का भुगतान तो मिल गया, लेकिन चार वर्कआर्डर का भुगतान नहीं हो रहा था। जबकि कनिष्ठ अभियंता द्वारा कार्य की नाप लेकर हस्ताक्षर कर दिये गये थे।

ठेकेदार ने कई बार उक्त भुगतान के लिये अधिशासी अभियंता उमेश कुमार से कहा, लेकिन अधिशासी अभियंता द्वारा शिकायतकर्ता को पहले हुए भुगतान और शेष कार्यों की धनराशि के भुगतान की एवज में रुपये  25,000 रिश्वत मांगी गई। ठेकेदार के अनुरोध पर अधिशासी अभियंता 15,000 रुपये पर सहमत हुआ।

शनिवार को उसने रिश्वत के पैसे लेकर बुलाया था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को की। विजिलेंस की टीम ने आरोपी उमेश कुमार पुत्र स्वर्गीय चैत राम, निवासी-92, प्रगति नगर हरदोई (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग चमोली को उसके आवास कोठियाल सैंण से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे