विधानसभा चुनाव | इन अधिकारियों का 20 सितंबर से पहले होगा तबादला

  1. Home
  2. Dehradun

विधानसभा चुनाव | इन अधिकारियों का 20 सितंबर से पहले होगा तबादला

प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती/स्थानान्तरण के संबंध में जारी किये गये आदेश को स्पष्ट करते हुए बताया है कि रिटर्निंग आॅफिसर/सहायक रिटर्निंग आॅफिसर/पुलिस अधिकारियों आदि को पुनः उसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में तैनात नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया


प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती/स्थानान्तरण के संबंध में जारी किये गये आदेश को स्पष्ट करते हुए बताया है कि रिटर्निंग आॅफिसर/सहायक रिटर्निंग आॅफिसर/पुलिस अधिकारियों आदि को पुनः उसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में तैनात नहीं किया जायेगा।

उन्होंने बताया विगत विधान सभा चुनाव/उप चुनाव में तैनात कार्मिकों को पुनः उसी विधान सभा क्षेत्र में तैनात नहीं किया जायेगा अर्थात् ऐसे अधिकारियों को अनावश्यक रूप से जनपद के बाहर स्थानान्तरित किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

प्रमुख सचिव गृह, सचिव कार्मिक/राजस्व, मण्डलायुक्त कुमांयू एवं गढ़वाल, पुलिस महानिदेशक तथा सभी जिलाधिकारियों को भेजे गये पत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा 20 सितम्बर, 2016 तक निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों के स्थानान्तरण के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि शेष निर्देश यथावत रहेंगे अर्थात् निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी गृह जनपद में तैनात नहीं किये जायेंगे। निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी जो 31 मार्च 2017 को संबंधित जनपद, तैनाती स्थल पर विगत चार वर्षों में तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर रहे हांे, उन्हें जनपद, तैनाती स्थल से बाहर स्थानान्तरित किया जायेगा। तीन वर्ष की अवधि में पदोन्नति पद की सेवा भी जोड़ी जायेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे