जानिए कहां खुदाई में नजर आए करीब 9 हजार साल पुराने शिव मंदिर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

जानिए कहां खुदाई में नजर आए करीब 9 हजार साल पुराने शिव मंदिर

चौखुटिया (अल्मोड़ा) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अल्मोड़ा जिले का चौखुटिया में करीब 9 हजार साल पुराने मंदिर मिले हैं। इस मंदिर को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। पुरातत्व विभाग भी मंदिर के बारे में जानकारी जुटा रहा है। जानकारी के अनुसार चौखुटिया स्थित प्राचीन वक्रमुंडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नौ और


चौखुटिया (अल्मोड़ा) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अल्मोड़ा जिले का चौखुटिया में करीब 9 हजार साल पुराने मंदिर मिले हैं। इस मंदिर को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। पुरातत्व विभाग भी मंदिर के बारे में जानकारी जुटा रहा है।

जानकारी के अनुसार चौखुटिया स्थित प्राचीन वक्रमुंडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नौ और शिव मंदिर मिले हैं। पुरातत्व विभाग का अनुमान है कि ये मंदिर करीब नौ हजार साल पुराने हो सकते हैं। अफसरों ने बताया कि जो मंदिर मिला है, इस बारे में जांच की जा रही है। मंदिर की खुदाई के लिए भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग देहरादून मंडल की ओर से केन्द्र सरकार ने अनुमति दे दी है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे