22 मार्च को पेश होगा उत्तराखंड का 2018-19 का बजट,

  1. Home
  2. Dehradun

22 मार्च को पेश होगा उत्तराखंड का 2018-19 का बजट,

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखण्ड की चौथी विधानसभा का 2018-19 का बजट सत्र 20 मार्च से 28 मार्च तक भराड़ीसैंण, गैरसैंण में होगा। इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने दी है। 22 मार्च को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। विधानसभा परिसर में हुई प्रेस वार्ता में अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के इतिहास में यह


22 मार्च को पेश होगा उत्तराखंड का 2018-19 का बजट,

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)  उत्तराखण्ड की चौथी विधानसभा का 2018-19 का बजट सत्र 20 मार्च से 28 मार्च तक भराड़ीसैंण, गैरसैंण में होगा। इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने दी है। 22 मार्च को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे।

विधानसभा परिसर में हुई प्रेस वार्ता में अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के इतिहास में यह पहला अवसर है जब जनभावनाओं के अनुरूप महामहिम राज्यपाल महोदय का अभिभाषण भराड़ीसैंण, विधान भवन में होगा। उन्होंने कहा कि अब तक विधानसभा के पास 315 विभिन्न प्रकार के प्रश्न प्राप्त हो चुके है और सत्र को लेकर विधायकों में खासा उत्साह देखने में आ रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भराड़ीसैंण में अन्तर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जा रही है। भराड़ीसैंण का प्राकृतिक सौन्दर्य एवं इस संस्थान का सदुपयोग करने के लिए यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा।

22 मार्च को पेश होगा उत्तराखंड का 2018-19 का बजट,
Stacks of coins with the word BUDGET isolated on white background

इस शोध संस्थान में संसदीय लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का विश्व स्तरीय पाठ्यक्रम तैयार करना और दीर्घ एवं लघु कालीन अध्ययन प्रशिक्षण कोर्स संचालित किया जाएगा। साथ ही बेहतर लोकतांत्रिक नीति निर्माण एवं सुव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों की संसद एवं विधायिकाओं, सरकारों का समन्वय एवं चिन्तन-मन्न किया जाएगा। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे