केदारनाथ आपदा की बरसी पर गढ़वाल मडल के छह जिलों में स्मृति वन की अनूठी योजना की हुई शुरुआत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारनाथ आपदा की बरसी पर गढ़वाल मडल के छह जिलों में स्मृति वन की अनूठी योजना की हुई शुरुआत

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ आपदा की बरसी पर 16 जून 2019 रविवार को स्मृति वन की अनूठी योजना की पर्यटन विभाग ने गढ़वाल मडल के छह जिलों में शुरुआत की है। सभी जिलों में अधिकारियों, स्थानीय समुदायों, विधायक, गणमान्य लोगों ने भाग लिया। रूद्रप्रयाग जिले मे कमिश्नर गढवाल के साथ जिलाधिकारी द्वारा पौधा रोपित किया


केदारनाथ आपदा की बरसी पर गढ़वाल मडल के छह जिलों में स्मृति वन की अनूठी योजना की हुई शुरुआत

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ आपदा की बरसी पर 16 जून 2019 रविवार को स्मृति वन की अनूठी योजना की पर्यटन विभाग ने गढ़वाल मडल के छह जिलों में शुरुआत की है। सभी जिलों में अधिकारियों, स्थानीय समुदायों, विधायक, गणमान्य लोगों ने भाग लिया। रूद्रप्रयाग जिले मे कमिश्नर गढवाल के साथ जिलाधिकारी द्वारा पौधा रोपित किया गया।

योजना के लिए सात जिलों में जमीन का बाकायदा बंदोबस्त किया गया हैं। चमोली-भूमि वन पंचायत दिगोली, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 निकट बाटूला, क्षेत्रफल एक हेक्टेयर, देहरादून-भूमि ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग बाईपास, नटराज चैक से आरटीओ के  दायीं ओर लाल पानी कक्ष नंबर दो, क्षेत्रफल दो हेक्टेयर, हरिद्वार-भूमि भारतीय वन प्रभाग के अंतर्गत दक्ष दीप गंगा वाटिका, क्षेत्रफल दो हेक्टेयर, उत्तरकाशी-भूमि द्वारी हार्टीकल्चर फार्म, भटवारी चैक, क्षेत्रफल डेढ़ हेक्टेयर, रुद्रप्रयाग-भूमि रतूड़ा, रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ मार्ग पर स्मृति वन के निर्माण के लिए भूमि पर पूजा अर्चना करी गई।केदारनाथ आपदा की बरसी पर गढ़वाल मडल के छह जिलों में स्मृति वन की अनूठी योजना की हुई शुरुआत

पहले चरण में जिले के सभी अधिकारियों और स्थानीय समुदायों ने वृक्षारोपण के लिए धन का योगदान दिया ।अगले चरण में पर्यटक, स्थानीय समुदाय, तीर्थयात्रियों इस योजना में दो हजार रुपये स्मृति वन काउंटर पर जमा कराने होंगे। इसके बाद, वह अपने पूर्वजों की याद में पौधरोपण कर सकेगे।

तीर्थयात्रियों से पौध के लिए जो शुल्क लिया जाएगा, उसे स्वयं सहायता समूहों को दिया जाएगा। स्वयं सहायता समूह ही स्मृति वन को बनाने से लेकर उसकी देखरेख का सारा काम करेंगे। समूहों को हर हफ्ते रोपे गए पौधे की फोटो खींचकर उसे स्मृति वन के मोबाइल एप पर डाउनलोड करना होगा।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे