आज ही के दिन भारत ने रचा था इतिहास, जानें क्यों खास है आज का दिन

  1. Home
  2. Sports

आज ही के दिन भारत ने रचा था इतिहास, जानें क्यों खास है आज का दिन

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) आज 25 जून है, आज का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। यह वह दिन था जब भारत ने क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रचा था। आप समझ ही गए होंगे की हम किस बारे में बात कर रहे है। अगर आप अब भी नही समझे तो हम आपको बता


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) आज 25 जून है, आज का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। यह वह दिन था जब भारत ने क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रचा था। आप समझ ही गए होंगे की हम किस बारे में बात कर रहे है।

अगर आप अब भी नही समझे तो हम आपको बता ही देते है कि आज का दिन क्यों खास है। दरअसल, आज ही के दिन भारत ने कपिल देव के नेतृत्व में 1983 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

भारत ने बेहद करिश्माई प्रदर्शन कर विश्वविजेता बना था। यह वह दौर था जब भारत को वनडे में बेहद ही कमजोर टीम माना जाता था लेकिन विश्व कप जीतकर भारतीय टीम ने पूरी दुनिया को चौंका दिया। कपिल देव की इस टीम को देखकर किसी को भरोसा नही था कि टीम विश्व कप फाइनल तक का सफर तय कर पाएगी, लेकिन खिलाड़ियों के हौसले और जज्बे ने भारतीय क्रिकेट में वह कारनामा कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।

भारत को विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज से मुकाबला करना था। वेस्टइंडीज की टीम उस दौर में विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम थी। इंग्लैंड में लॉर्डस के मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों के आगे भारतीय बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 182 रन ही पाई। वेस्टइंडीज की मजबूत बैटिंग लाइनअप के सामने 183 रनों का लक्ष्य बेहद मामुली लग रहा था लेकिन भारत ने वो कर दिखाया जो किसी ने सपने में भी नही सोचा था।

वेस्टइंडीज की टीम जिस उम्मीद के साथ लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। भारतीय गेंदबाजों की दमदार प्रर्दशन के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 140 रन ही बना पाई और इस तरह भारतीय टीम ने 42 रनों से मैच जीतकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे