जानें उत्तराखंड में आजकल क्यों चर्चा में है एक खास बैंक खाता ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

जानें उत्तराखंड में आजकल क्यों चर्चा में है एक खास बैंक खाता ?

देहरादून की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में एक जनवरी को खुले एक बैंक खाते से करोड़ों का लेन-देन होने की जानकारी सामने आई है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost जानकारी के अनुसार इस खाते में ऊधमसिंह नगर से ही सैकड़ों लोगों ने पैसा जमा कराया


देहरादून की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में एक जनवरी को खुले एक बैंक खाते से करोड़ों का लेन-देन होने की जानकारी सामने आई है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

जानकारी के अनुसार इस खाते में ऊधमसिंह नगर से ही सैकड़ों लोगों ने पैसा जमा कराया है। इनमें कई बिल्डर और उद्योगपति के साथ ही किसान भी शामिल हैं। इन किसानों में अधिकांश ऐसे हैं जिन्हें एनएच चौड़ीकरण की जद में आई भूमि का मुआवजा मिला है।

मुआवजे में खेल को लेकर पीआईएल दाखिल करने वाले रामनारायण ने इस अकाउंट को आधार बनाया है। उसने प्रधानमंत्री के साथ ही डीजी इनकम टैक्स और हाईकोर्ट को इस अकाउंट का ब्यौरा भेजा है और इसकी सीबीआई जांच की मांग की है।

Demo Picture

रामनारायण के अनुसार इस बैंक खाते का नंबर है 36404121330 और इसको एक जनवरी को एसबीआई की नैसविला, देहरादून शाखा में खोला गया है। खाते का संचालन कमल सिंह रावत नाम के व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है, जो मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओएसडी बताए जाते हैं।

राम नारायण का दावा है कि अधिकारियों ने ही बिल्डरों और उद्योगपतियों पर दबाव बनाकर इस अकाउंट में पैसा  जमा करवाया है, साथ ही उन किसानों से भी पैसा जमा कराया गया जिनको एनएच चौड़ीकरण की जद में आ रही भूमि का मुआवजा मिला था। रामनारायण की मानें तो अकाउंट में सीधे पैसा भी जमा किया गया और एनएफटी के जरिये भी ट्रांसफर किया गया। अगर जांच हो जाएगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे