पेयजल योजनाओं के पुनर्गठन, जीर्णोद्वार के लिए एक करोड़ स्वीकृत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

पेयजल योजनाओं के पुनर्गठन, जीर्णोद्वार के लिए एक करोड़ स्वीकृत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) वित्तीय वर्ष 2018-19 में नगरीय पेयजल योजनाओं का पुनर्गठन, जीर्णोद्वार एवं सुदृढ़ीकरण के लिये चालू योजनाओं हेतु धनराशि जारी की गई है। जल संस्थान के अनुरक्षणाधीन नगरीय पेयजल योजनाओं का पुनर्गठन, जीर्णोद्वार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में रूपये एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है। जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड मोरी


पेयजल योजनाओं के पुनर्गठन, जीर्णोद्वार के लिए एक करोड़ स्वीकृत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) वित्तीय वर्ष 2018-19 में नगरीय पेयजल योजनाओं का पुनर्गठन, जीर्णोद्वार एवं सुदृढ़ीकरण के लिये चालू योजनाओं हेतु धनराशि जारी की गई है। जल संस्थान के अनुरक्षणाधीन नगरीय पेयजल योजनाओं का पुनर्गठन, जीर्णोद्वार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में रूपये एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड मोरी के तुमडीयाकोट पेयजल योजना का पुनर्गठन का कार्य एवं सरास धुमराली पेयजल योजना का पुनर्गठन कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए बजट मैनुअल के अनुसार प्रथम चरण की धनराशि रूपये 7.27 लाख कुल रूपये 14.23 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

पिथौरागढ़ के विभिन्न जोनों हेतु अलग-अलग साईज के वाटर मीटर की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन कार्य हेतु कुल रूपये 211.98 लाख (दो करोड ग्यारह लाख अठ्ठानवे हजार मात्र) औचित्यपूर्ण पायी गयी। जिसके आधार पर इस कार्य हेतु उपरोक्त धनराशि स्वीकृत की गई।

शासनादेश में धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए, वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रथम किश्त के रूप में 84.79 लाख(रूपये चौरासी लाख उन्यासी हजार मात्र) का धनराशि जारी की गई है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे