हर परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, लागू हुई ‘एक परिवार-एक नौकरी’ योजना

  1. Home
  2. Country

हर परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, लागू हुई ‘एक परिवार-एक नौकरी’ योजना

गंगटोक (उत्तराखंड पोस्ट) सिक्किम सरकार ने राज्य में ‘एक परिवार-एक नौकरी’ योजना को लागू कर दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने शनिवार को अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू कर दिया, जिसके तहत राज्य के हर परिवार के कम से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। आपको बता दें कि इस


गंगटोक (उत्तराखंड पोस्ट) सिक्किम सरकार ने राज्य में ‘एक परिवार-एक नौकरी’ योजना को लागू कर दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने शनिवार को अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू कर दिया, जिसके तहत राज्य के हर परिवार के कम से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

आपको बता दें  कि इस योजना की घोषणा चामलिंग ने पिछले साल राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान की थी। उनका दावा है कि ऐसी योजना लागू करने वाला सिक्किम देश का पहला राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री चंमलिंग ने ने पालजोर स्टेडियम में आयोजित रोजगार मेला में 12 हजार से अधिक बेरोजगार युवकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। हालांकि यह नियुक्ति पत्र महज उन युवकों को दिए गए हैं, जिनके परिवार में अभी तक किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं है।

हर परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, लागू हुई ‘एक परिवार-एक नौकरी’ योजना

एक परिवार-एक नौकरी योजना के तहत नौकरी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कार्मिक विभाग को दी गई है। चामलिंग ने रोजगार मेले में राज्य के 25000 अनियमित सरकारी कर्मचारियों को भी 2019 के अंत तक वरिष्ठता क्रम के हिसाब से स्थायी करने की घोषणा की।

Follow us on twitter – https://twitter।com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे