चंपावत में खेली गई खून की होली, एक की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

चंपावत में खेली गई खून की होली, एक की मौत

उत्तराखंड के चम्पावत के चौकी क्षेत्र में होली पर्व ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। होली खेलने के दौरान दो गुटों में हुई झड़प ने खूनी रूप ले लिया और दोनों गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई। इस झड़प में चम्पावत कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष कैप्टन बिंदु सिंह मौनी के बेटे की


उत्तराखंड के चम्पावत के चौकी क्षेत्र में होली पर्व ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। होली खेलने के दौरान दो गुटों में हुई झड़प ने खूनी रूप ले लिया और दोनों गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई। इस झड़प में चम्पावत कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष कैप्टन बिंदु सिंह मौनी के बेटे की चाकू लगने से मौत हो गई। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के एक दिन पहले पुलिस को तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते उनके बेटे की जान चली गई। इस दौरान मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया। एसपी ने इस मामले में लापरवाह पुलिस कर्मियों सहित आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मृतक के परिजन शांत हुए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे