कबाड़ समझकर उठा लाए टैंक का गोला, तोड़ने पर हुए धमाके में एक युवक के उड़े चिथड़े, एक गंभीर

  1. Home
  2. Uttarakhand

कबाड़ समझकर उठा लाए टैंक का गोला, तोड़ने पर हुए धमाके में एक युवक के उड़े चिथड़े, एक गंभीर

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसके मुताबिक यहां दो व्यक्तियों को बिना फटे हुए टैंक के गोले को कबाड़ समझकर अपने साथ ले जाना भारी पड़ गया। दोनों ने जब गोले को तोड़ने की कोशिश में ऐसा जोरदार धमाका हुआ कि एक युवक के चिथड़े उड़ गए


कबाड़ समझकर उठा लाए टैंक का गोला, तोड़ने पर हुए धमाके में एक युवक के उड़े चिथड़े, एक गंभीर

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसके मुताबिक यहां दो व्यक्तियों को बिना फटे हुए टैंक के गोले को कबाड़ समझकर अपने साथ ले जाना भारी पड़ गया।

दोनों ने जब गोले को तोड़ने की कोशिश में ऐसा जोरदार धमाका हुआ कि एक युवक के चिथड़े उड़ गए जबकि दूसरे की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक अहमदनगर के खारेकर्जुने गांव में दो युवक अक्षय गायकवाड़ ओर संदीप धीरवडे को टैंक का ऐसा गोला मिला जो फायर करने के बाद फटा नहीं था। वो इसे कबाड़ समझकर उठा लाए और जैसे ही उसके खोल को निकालने की कोशिश करने लगे उसमें धमाका हो गया।

धमाका इतना जबरदस्त था कि एक युवक के शरीर के तो कई टुकड़े हो गए जबकि दूसरा युवक अस्पताल में मौत से लड़ रहा है। आपको बता दें कि अहमदनगर में फायरिंग रेंज होने के कारण वहां सेना टैंक के लिए बनाए गए गोलों का परीक्षण करती रहती है। इसी दौरान दागे गए गोलों को वहां के स्थानीय लोग उठाकर ले जाते हैं और उसका स्क्रैप निकालकर बेच देते हैं। हालांकि इस दौरान कई गोले ऐसे भी होते हैं जो फायरिंग के बाद भी नहीं फटते और ग्रामीण स्क्रैप निकालने के लिए उसे भी उठा ले जाते है। इस युवक की मौत भी ऐसे ही गोले की वजह से हुई। घटना सामने आने के बाद अहमदनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही महाराष्ट्र एटीएस भी घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।

कबाड़ समझकर उठा लाए टैंक का गोला, तोड़ने पर हुए धमाके में एक युवक के उड़े चिथड़े, एक गंभीर

वीडियो देखने के लिए Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost                 

फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे