कांग्रेसी नेता पर लाखों की ठगी का आरोप, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

कांग्रेसी नेता पर लाखों की ठगी का आरोप, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(उत्तराखंड पोस्ट) एक कांग्रेसी नेता पर ऊर्जा निगम में नौकरी दिलवाने के नाम पर अपने साथी के साथ मिलकर पांच लाख की रकम हड़प लेने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला ने कांग्रेसी नेता अशोक टंडन और उसके समर्थक के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर


हरिद्वार(उत्तराखंड पोस्ट) एक कांग्रेसी नेता पर ऊर्जा निगम में नौकरी दिलवाने के नाम पर अपने साथी के साथ मिलकर पांच लाख की रकम हड़प लेने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला ने कांग्रेसी नेता अशोक टंडन और उसके समर्थक के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अशोक टंडन ऊर्जा निगम के कर्मचारियों के संगठन हाइड्रो इलेक्ट्रिक एंप्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और उत्तर प्रदेश के समय नगर पालिका हरिद्वार के सभासद रहे चुके हैं। 2016 अर्द्धकुंभ के दौरान पीड़ित महिला बबली गोयल पत्नी सुधीर गोयल निवासी आवास विकास मॉडल कालोनी ने पुलिस को बताया कि अर्द्धकुंभ 2016 में विद्युत लाइन की मरम्मत का ठेका उन्होंने लिया था।तब उसकी जान पहचान कांग्रेसी नेता अशोक टंडन निवासी गंगा टाकिज बड़ा बाजार अपर रोड और केहर सिंह निवासी शिवा एन्क्लेव वीरभद्र ऋषिकेश से हुई थी।

आरोप है कि खुद को कांग्रेस का नेता बता रहे अशोक टंडन और केहर सिंह ने अपनी जान पहचान ऊर्जानिगम व कई कैबिनेट मंत्री से होने की बात कही थी।उन्होंने बताया कि दोनों ने दावा किया था कि वह उसके बेटे की नौकरी यूपीसीएल में लगवा देंगे। इसकी एवज में करीब पंद्रह लाख की रकम अदा करनी होगी। पीड़िता ने विश्वास कर पांच लाख की रकम दे दी थी और बाकी रकम बाद में देना तय हुई थी और नौकरी नहीं लग पाई तो उसने रकम वापस देने को कहा।

कांग्रेसी नेता और उसके साथी ने उसे व उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहते हुए हत्या की धमकी दी।आरोपी कांग्रेसी नेता अशोक टंडन ने आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कहा कि महिला के खिलाफ गबन की जांच चल रही है। उसी को प्रभावित करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए गए हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे