उपखनिज लॉटों की ई-नीलामी से भर रही है सरकार की झोली

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उपखनिज लॉटों की ई-नीलामी से भर रही है सरकार की झोली

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नदी तल उपखनिज लॉटों के आवंटन हेतु भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा ऑनलाईन ई-नीलामी की प्रक्रिया विगत जनवरी माह से गतिमान है। वर्तमान में राज्य के पर्वतीय जनपदों के उपखनिज लॉटों के आवंटन की ई-नीलामी प्रक्रिया गतिमान है। जिसके अन्तर्गत बुधवार, 11 अप्रैल 2018 को जनपद उत्तरकाशी के 02 उपखनिज लॉटों के


उपखनिज लॉटों की ई-नीलामी से भर रही है सरकार की झोली

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नदी तल उपखनिज लॉटों के आवंटन हेतु भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा ऑनलाईन ई-नीलामी की प्रक्रिया विगत जनवरी माह से गतिमान है। वर्तमान में राज्य के पर्वतीय जनपदों के उपखनिज लॉटों के आवंटन की ई-नीलामी प्रक्रिया गतिमान है। जिसके अन्तर्गत बुधवार, 11 अप्रैल 2018 को जनपद उत्तरकाशी के 02 उपखनिज लॉटों के लिये ई-नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

जनपद उत्तरकाशी, तहसील बड़कोट, ग्राम सुनारा के क्षेत्रफल 1.00 है0 के आधार मूल्य 1,15,500/- रूपये से जबरदस्त परस्पर प्रतिस्पर्धा दिखाते हुये 23,50,221/-रूपये  आधार मूल्य का 20.35 गुना प्राप्त हुआ है। जनपद उत्तरकाशी तहसील डुण्डा ग्राम सिंगोटी-2 क्षेत्रफल 0.637 है0 के आधार मूल्य 2,94,385/-रूपये से जबरदस्त परस्पर प्रतिस्पर्धा दिखाते हुये 65,21,128/- रूपये आधार मूल्य का 22.15 गुना प्राप्त हुआ है।

उपखनिज लॉटों की ई-नीलामी से भर रही है सरकार की झोली

इसके अतिरिक्त 06 अप्रैल, 2018 को जनपद पौड़ी गढवाल तहसील श्रीनगर, ग्राम पुराना श्रीनगर क्षेत्रफल 1.00 है0 एवं जनपद पिथौरागढ, तहसील डीडीहाट के ग्राम चोपड़ा के क्षेत्रफल 0.401 है0 के ई-नीलामी के दौरान ई-नीलामी सॉफ्टवेयर में तकनीकी अवरोध हो जाने के कारण अन्तिम चरण में पहॅुचने से पूर्व ही अवरूद्ध हो गयी थी। जिसे बुधवार को उसी स्तर से पुनः प्रारम्भ किया गया। जिसकी पूर्व सूचना बोलीदाताओं को उपलब्ध करा दी गयी थी। जिसके परिणाम भी उत्साहवर्धक रहे।

जनपद पौड़ी गढवाल, तहसील श्रीनगर, ग्राम पुराना श्रीनगर क्षेत्रफल 1.00 है0 के आधार मूल्य 8,08,500/- रूपये से जबरदस्त परस्पर प्रतिस्पर्धा दिखाते हुये 1,40,01,588/- रूपये जो कि आधार मूल्य का लगभग 17.32 गुना प्राप्त हुआ है। जनपद पिथौरागढ, तहसील डीडीहाट के ग्राम चोपड़ा के क्षेत्रफल 0.401 है0 के आधार मूल्य 46,200/-रूपये के सापेक्ष कुल 4,62,231/- रूपये आधार मूल्य का लगभग 10 गुना प्राप्त हुआ है।

निदेशक खनन विनय शंकर पाण्डेय द्वारा बताया गया कि पर्वतीय जनपदों में बोलीदाताओं के मध्य जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रहा है। ऑनलाईन ई-नीलामी की प्रक्रिया बहुत ही शांतिपूर्ण चल रही है तथा बोलीदाता ऑनलाईन प्रक्रिया से संतुष्ट है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे