जनता ने दी है बड़ी जिम्मेदारी, अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे: त्रिवेंद्र

  1. Home
  2. Dehradun

जनता ने दी है बड़ी जिम्मेदारी, अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे: त्रिवेंद्र

रविवार को भाजपा कार्यालय में विधानमण्डल दल और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुयी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी नेताओं के साथ घोषणा पत्र पर गंभीर चिंतन करते हुए कहा कि पार्टी संगठन सरकार को निरंतर मार्गदर्शन दे और निगरानी करें कि घोषणा पत्र पर कितना कार्य धरातल पर हो रहा है। राज्य


जनता ने दी है बड़ी जिम्मेदारी, अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे: त्रिवेंद्र

रविवार को भाजपा कार्यालय में विधानमण्डल दल और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुयी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी नेताओं के साथ घोषणा पत्र पर गंभीर चिंतन करते हुए कहा कि पार्टी संगठन सरकार को निरंतर मार्गदर्शन दे और निगरानी करें कि घोषणा पत्र पर कितना कार्य धरातल पर हो रहा है। राज्य सरकार अपने वायदों के प्रति संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि ’’जो कहा है-वह करेंगे’’।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जनता ने पूर्ण बहुमत से राज्य को एक स्थिर सरकार दी है। उन्होंने कहा कि जनता ने एक स्थिर सरकार देने के साथ ही खुले हाथों से प्रचंड आशीर्वाद भी दिया है।
जनता ने दी है बड़ी जिम्मेदारी, अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे: त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे पार्टी के कार्यकर्ता और सरकार में बैठे प्रतिनिधि वैभव के बजाए भार और जिम्मेदारी के रूप में समझें और जन अपेक्षाओं पर खरा उतरे। देवभूमि की गरिमा के अनुरूप राज्य का निर्माण करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं का जोश और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के साथ मिलजुलकर एक नया इतिहास लिखेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे