पाकिस्तान ने की LOC में गोलाबारी, जारी हुआ हाई अलर्ट

  1. Home
  2. Country

पाकिस्तान ने की LOC में गोलाबारी, जारी हुआ हाई अलर्ट

जम्मू कश्मीर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एलओसी पर पिछले कुछ दिनों से जारी भारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर उत्तरी कश्मीर से सटी नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की है। पाकिस्तानी सेना के जवानों द्वारा सोमवार शाम बारामुला के उड़ी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए रिहाइशी इलाकों पर मॉर्टार दागे गए हैं।


पाकिस्तान ने की LOC में गोलाबारी, जारी हुआ हाई अलर्ट

जम्मू कश्मीर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एलओसी पर पिछले कुछ दिनों से जारी भारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर उत्तरी कश्मीर से सटी नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की है। पाकिस्तानी सेना के जवानों द्वारा सोमवार शाम बारामुला के उड़ी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए रिहाइशी इलाकों पर मॉर्टार दागे गए हैं।

पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी के बाद सेना के जवानों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान भारतीय सेना की तमाम फॉरवर्ड पोस्ट पर 120 और 182 एमएम के मॉर्टार दागे गए हैं।

इसके अलावा पाक रेंजर्स ने उड़ी सेक्टर के रिहाइशी इलाकों में भी ऑटोमैटिक हथियारों से गोलीबारी की है जिसके कारण एलओसी से सटे गांव के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सीजफायर उल्लंघन की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी सेना की कुछ चौकियों को भी तबाह किया है, हालांकि अब तक सेना की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

पाकिस्तान ने की LOC में गोलाबारी, जारी हुआ हाई अलर्ट

पाकिस्तान की गोलाबारी के बाद बीएसएफ और भारतीय सेना को हाई अलर्ट जारी करते हुए नियंत्रण रेखा और सीमा से सटे इलाकों में खास चौकसी बरतने के निर्देश दिये गए हैं। इस क्रम मे पुंछ के केजी सेक्टर, मेंढर सेक्टर और नौशेरा से सटी एलओसी पर खास सतर्कता बरतने को कहा गया है। इसके अलावा कठुआ, आरएसपुरा और सांबा सेक्टरों में बीएसएफ को घुसपैठ की आशंका में सीमांत इलाकों की सख्त निगरानी करने को कहा गया है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे