Air Strike से हुई तबाही को छुुपानी की कोशिश कर रहा पाक, मीडिया को जाने से रोका

  1. Home
  2. Country

Air Strike से हुई तबाही को छुुपानी की कोशिश कर रहा पाक, मीडिया को जाने से रोका

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविरों में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले से हुई तबाही को पाकिस्तान लगातार छुपाने की कोशिश कर रहा है। अपनी इस कोशिश में उसने विदेशी मीडिया को गुरुवार को बालाकोट में जैश के शिविर के पास जाने से फिर रोक दिया। पाक ने सुरक्षा


Air Strike से हुई तबाही को छुुपानी की कोशिश कर रहा पाक, मीडिया को जाने से रोका

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविरों में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले से हुई तबाही को पाकिस्तान लगातार छुपाने की कोशिश कर रहा है। अपनी इस कोशिश में उसने विदेशी मीडिया को गुरुवार को बालाकोट में जैश के शिविर के पास जाने से फिर रोक दिया।

पाक ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वहां जाने से रोक दिया। हालांकि पाकिस्तान की ये सुरक्षा चिंताएं क्या हैं इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने इस इलाके के आसपास कड़ा पहरा लगा दिया है और किसी को भी ऊपर जाने की इजाजत नहीं है।

आपको बता दें कि बालाकोट में हमले की जगह पहुंचने की कोशिश कर रहे रॉयटर्स के पत्रकार पिछले नौ दिनों में तीसरी बार जाबा टॉप पर पहुंचने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन तीनों ही बार पाकिस्तानी अधिकारियों ने रॉयटर्स के पत्रकारों का रास्ता रोक दिया। इस्लामाबाद में सेना के प्रवक्ता ने विदेशी मीडिया को इस जगह पर दो बार ले जाने का वादा किया था, लेकिन दोनों ही बार खराब मौसम और दूसरी दिक्कतों का हवाला देकर इस दौरे को टाल दिया गया। सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से कुछ दिन और तक यहां का दौरा संभव नहीं हो पाएगा। यह दिलचस्प है कि एक तरफ पाकिस्तान भारत के हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचने का दावा कर रहा है वहीं दूसरी ओर अतंरराष्ट्रीय मीडिया को वहां जाने से रोक रहा है।

Air Strike से हुई तबाही को छुुपानी की कोशिश कर रहा पाक, मीडिया को जाने से रोका

गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी की देर रात इसका बदला लिया था। भारतीय वायुसेना के विमान मिराज ने इस दौरान बालाकोट के जाबा पर जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर पर बम बरसाए था। इस दौरान बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी। वहीं पाकिस्तान ने नुकसान होने से इनकार किया था।

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे