पाकिस्तान की करतूत- BSF जवान का गला रेता, आंखें निकालीं !

  1. Home
  2. Country

पाकिस्तान की करतूत- BSF जवान का गला रेता, आंखें निकालीं !

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एक बार फिर पाकिस्तान ने अपना घिनौना रूप दिखाया है और भारत के एक BSF जवान का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। शव के साथ बर्बरता भी की गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सांबा के रामगढ़ सेक्टर में बार्डर पर बीएसएफ जवान का क्षत विक्षत शव बरामद


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एक बार फिर पाकिस्तान ने अपना घिनौना रूप दिखाया है और भारत के एक BSF जवान का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। शव के साथ बर्बरता भी की गई है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सांबा के रामगढ़ सेक्टर में बार्डर पर बीएसएफ जवान का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था। बर्बरता का आलम यह है कि पहले जवान का गला रेता गया फिर पूरे शरीर पर कई स्थानों पर वार किए गए। शव पर कई स्थान पर काटने के निशान मिले हैं। आंखों को निकालने की कोशिश की गई है। नजदीक से तीन गोलियां भी मारी गई हैं। जवान की शिनाख्त नरेंद्र कुमार निवासी कला गांव सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है।

BSF ने इस बर्बर कार्रवाई पर पाकिस्तान से कड़ा विरोध जताया है। एक एजेंसी के साथ बातचीत में बीएसएफ का कहना है कि यह घटना तब हुई, जब बीएसएफ के जवान टैक्टिकल पेट्रोलिंग कर रहे थे। बीएसएफ जवान को तीन गोलियां नजदीक से मारी गई हैं। इनमें एक दिल के पास, दूसरी जांघ और तीसरी बाईं आंख पर मारी गई है।

घटना के बारे बताया गया कि मंगलवार सुबह बीएसएफ के आठ जवानों का गश्ती दल फेंसिंग के आगे सरकंडा काट रहा था। इसी दौरान पाकिस्तान की बैट टीम ने हमला कर दिया। जिसको पाकिस्तानी रेंजरों ने कवर फायर दिया। इसमें एक जवान नरेंद्र घायल हो गया। बैट टीम घायल जवान को अपने साथ ले गई और तकरीबन 9 घंटे के बाद तारबंदी के पास उसके शव को फेंक दिया गया।

घटना के बारे में सीमांत गांव नंगा के किसानों का कहना है कि वह लोग सुबह अपने खेतों में काम कर रहे थे। उस समय बीएसएफ के जवान सरकंडा साफ कर रहे थे। तभी पाकिस्तान ने अचानक फायरिंग कर दी। इसमें एक जवान घायल हो गया। घायल होने के बाद यह जवान किसानों से दूर से बात कर रहा था। बाद में अचानक गायब हो गया। इसके बाद किसान वहां से किसी तरह से भागे। देर शाम को जवान का शव क्षत विक्षत मिला।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे