महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दी 339 रनों की ‘विराट’ चुनौती

  1. Home
  2. Sports

महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दी 339 रनों की ‘विराट’ चुनौती

लंदन [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन के ओवल में फाइनल का महामुकाबला जारी है। पाकिस्तान ने भारत को 339 रनों की ‘विराट’ चुनौती दी है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर


लंदन [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन के ओवल में फाइनल का महामुकाबला जारी है। पाकिस्तान ने भारत को 339 रनों की ‘विराट’ चुनौती दी है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 114 रन (106 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) ठोके। उन्होंने 92 गेंदों में करियर का पहला शतक बनाया। फखर को चौथे ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया था, लेकिन नोबॉल हो गई और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया।

पाकिस्तान को शुरुआत से ही किस्मत का साथ मिला, कई बार उनके बल्लेबाज रनआउट होने से बचे। फखर जमां तो कैच आउट हो गए थे, लेकिन नोबॉल हो गई, इसके बाद तो उन्होंने शतक बनाकर ही दम लिया। फखर के बल्ले से 106 गेंदों में 114 रन निकले. अजहर अली 71 गेंदों में 59 रन (6 चौके, 1 छक्का) बनाकर रनआउट हुए।

उन्होंने फखर के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े, वहीं फखर ने दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 72 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम ने 46 रन (52 गेंद) बनाए. मोहम्मद हफीज (57 रन, 37 गेंद) और इमाद वसीम (25) नाबाद रहे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की नाबाद साझेदारी की।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे