मोदी की फ्लाइट के लिए पाकिस्तान ने थमाया 2.86 लाख का बिल

  1. Home
  2. Country

मोदी की फ्लाइट के लिए पाकिस्तान ने थमाया 2.86 लाख का बिल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अबतक के शासनकाल में कुछ दौरों के लिए इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया है। इसपर भारत सरकार ने कुल दो करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जिसमें से 2.86 लाख रुपए का बिल पाकिस्तान का भी है। दरअसल विदेशी दौरों के दौरान जब-जब पीएम मोदी का


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अबतक के शासनकाल में कुछ दौरों के लिए इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया है। इसपर भारत सरकार ने कुल दो करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जिसमें से 2.86 लाख रुपए का बिल पाकिस्तान का भी है।

दरअसल विदेशी दौरों के दौरान जब-जब पीएम मोदी का एयरक्राफ्ट पाकिस्तान के ऊपर से उड़कर गया, तब-तब का उन्होंने रूट नैविगेशन का पैसा लिया है। यह सारी जानकारी एक आरटीआई द्वारा मिली है।

आरटीआई कमांडर (रिटायर्ड) लोकेश बत्रा ने दायर की थी। इसमें जून 2016 तक की जानकारी दी गई है। बत्रा ने आरटीआई यह जानने के लिए दायर की थी कि पीएम ने कितनी बार एयर इंडिया की जगह आईएएफ के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया है और उसपर कितना खर्च आया।

मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने कुल 11 देशों के दौरों के लिए आईएएफ के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया। इसमें नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, कतर, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, रूस, ईरान, फिजी और सिंगापुर के दौरे शामिल हैं।

2015 में रूस और अफगानिस्तान के दौरे से वापस लौटते हुए मोदी पाकिस्तान के पीएम (अब पूर्व) नवाज शरीफ की गुजारिश पर कुछ देर के लिए पाकिस्तान में भी उतरे थे। इसके लिए 1.49 लाख रुपये नैविगेशन चार्ज लिया गया। बाकी 77,215 रुपए मार्च 2016 के ईरान दौरे और 59,215 रुपये कतर दौरे के हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे