पाकिस्तान की एक और बौखलाहट, रोका भारत के विमानों का रास्ता, बंद किया एयरस्पेस

  1. Home
  2. Country

पाकिस्तान की एक और बौखलाहट, रोका भारत के विमानों का रास्ता, बंद किया एयरस्पेस

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने से पाकिस्तान की बौखलाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने और कारोबारी रिश्ते खत्म करने के बाद अब पाकिस्तान ने भारत के विमानों का रास्ता भी रोक दिया है। पाकिस्तान ने अपने


पाकिस्तान की एक और बौखलाहट, रोका भारत के विमानों का रास्ता, बंद किया एयरस्पेस

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने से पाकिस्तान की बौखलाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने और कारोबारी रिश्ते खत्म करने के बाद अब पाकिस्तान ने भारत के विमानों का रास्ता भी रोक दिया है।

पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस के एक कॉरिडोर को बंद कर दिया, जिससे विदेशी उड़ानों को अब 12 मिनट का ज्यादा समय लगेगा।

एयर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक कॉरिडोर बंद होने से फ्लाइट्स का रूट बदल गया है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘एक कॉरिडोर (पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में) को बंद कर दिया गया है, इससे अधिकतम 12 मिनट का बदलाव होगा। इससे हम पर ज्यादा असर नहीं पडे़गा।’ पाकिस्तानी एयर स्पेस से एयर इंडिया की रोजाना करीब 50 फ्लाइट्स गुजरती हैं।

पाकिस्तान ने यह फैसला जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार द्वारा आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाने के विरोध में लिया है। पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी द्वारा जारी नोटिस टु एयरमैन (एनओटीएएमएस) के मुताबिक, एयरस्पेस 6 अगस्त से 5 सितंबर तक के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा सीसीए ने पाकिस्तान की एयरलाइन्स के हवाई मार्गों में भी बदलाव किए हैं। इनमें खासतौर पर लाहौर क्षेत्र के एयरलाइन्स शामिल हैं।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे