अच्छी ख़बर | तय हो गई तारीख, इस दिन शुरू होगी पंतनगर-देहरादून सेवा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

अच्छी ख़बर | तय हो गई तारीख, इस दिन शुरू होगी पंतनगर-देहरादून सेवा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मोदी सरकार की योजना ‘उड़ान’ के तहत पंतनगर से देहरादून की बहु प्रतीक्षित हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसके लिए हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एयर इंडिया से करार किया है। रीजनल कनेक्टिविटी के तहत सप्ताह में चार दिन उड़ान होगी। 42 या 72 सीटर फ्लाइट की आधी


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मोदी सरकार की योजना ‘उड़ान’ के तहत पंतनगर से देहरादून की बहु प्रतीक्षित हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसके लिए हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एयर इंडिया से करार किया है।

रीजनल कनेक्टिविटी के तहत सप्ताह में चार दिन उड़ान होगी। 42 या 72 सीटर  फ्लाइट की आधी सीटों का किराया पांच सौ से ढाई हजार रुपये के बीच होगा। इन सीटों पर सामान्य किराये का जो अंतर होगा उसे राज्य सरकार वहन करेगी।

पंतनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि पहले हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एयर डेक्कन से करार किया गया था, जो विमानों की अनुपलब्धता की वजह से एक वर्ष में भी सेवा शुरू नहीं कर सकी और अनुबंध समाप्त हो गया। अब नए अनुबंध के लिए डीजीसीए की अनुमति सहित एयर इंडिया का फ्लाइट शेड्यूल भी मिल गया है। इसके तहत 19 दिसंबर से हवाई सेवा शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

अभी यह फ्लाइट (एटीआर-42 सीटर अथवा एटीआर-72 सीटर) सप्ताह के तीसरे, पांचवें, छठे एवं सातवें दिन (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार) संचालित होगी। जिसे यात्रियों की उपलब्धता के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है। फ्लाइट की बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू होगी। इस दौरान पंतनगर-दिल्ली के बीच संचालित हवाई सेवा भी पूर्ववत रहेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे