14 दिन हंगामे की भेंट चढ़ी संसद, हर मिनट 2.5 लाख का नुकसान

  1. Home
  2. Country

14 दिन हंगामे की भेंट चढ़ी संसद, हर मिनट 2.5 लाख का नुकसान

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) संसद में चल रहे हंगामे पर निराशा जताते हुए सरकार ने कहा है कि इस हंगामे की वजह से प्रति मिनट ढाई लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। इस सत्र के 24 में से 14 दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि


14 दिन हंगामे की भेंट चढ़ी संसद, हर मिनट 2.5 लाख का नुकसान

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) संसद में चल रहे हंगामे पर निराशा जताते हुए सरकार ने कहा है कि इस हंगामे की वजह से प्रति मिनट ढाई लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। इस सत्र के 24 में से 14 दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं।

संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि संसद सत्र जब चलता है तो प्रति मिनट ढाई लाख रुपये का खर्च आता है। इस तरह से अब तक हंगामे की वजह से जनता के खून पसीने का करोड़ों रुपया बर्बाद हो चुका है। दूसरी तरफ राज्यसभा में कम से कम 10 बिल ऐसे लंबित हैं, जिन्हें लोकसभा पारित कर चुका है। अगर राज्यसभा उन्हें मंजूरी दे दे तो ये बिल प्रभावी हो जाएंगे और इनका सीधे जनता को फायदा मिलेगा।

राज्यसभा में गुरुवार को कर्मचारियों की ग्रेच्युटी से जुड़ा बिल जिस तरह से विपक्ष की मदद से पारित हुआ, उसकी सराहना करते हुए गोयल ने कहा कि अन्य बिलों को भी पारित करने में विपक्ष उन्हें मदद करे।

14 दिन हंगामे की भेंट चढ़ी संसद, हर मिनट 2.5 लाख का नुकसान

गोयल ने यह भी कहा कि वह विपक्ष के नेताओं से अलग अलग मिलकर उनसे इस बारे में बात कर उन्हें मनाने का प्रयास करेंगे। संसदीय कार्य राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार की चिंता है कि जो 10 महत्वपूर्ण बिल लंबित हैं, उन्हें जल्द पारित कराकर जनता तक उसका लाभ पहुंचाया जाए। इनमें मुस्लिम महिला संरक्षण विधेयक भी शामिल है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे