टिहरी झील में डूबी करोड़ों की फ्लोटिंग मरीना, पिछले साल इसी में हुई थी त्रिवेंद्र कैबिनट की बैठक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

टिहरी झील में डूबी करोड़ों की फ्लोटिंग मरीना, पिछले साल इसी में हुई थी त्रिवेंद्र कैबिनट की बैठक

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार करवाई गई कीब ढाई करोड़ की फ्लोटिंग मरीना (चलता-फिरता रेस्टोरेंट) मंगलवार को झील में डूबने से बच गई। ये वही मरीना बोट है जिसमें बीते साल त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक हुई थी। फ्लोटिंग मरीना का एक हिस्सा झील का जलस्तर कम


टिहरी झील में डूबी करोड़ों की फ्लोटिंग मरीना, पिछले साल इसी में हुई थी त्रिवेंद्र कैबिनट की बैठक

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार करवाई गई कीब ढाई करोड़ की फ्लोटिंग मरीना (चलता-फिरता रेस्टोरेंट) मंगलवार को झील में डूबने से बच गई। ये वही मरीना बोट है जिसमें बीते साल त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक हुई थी।

फ्लोटिंग मरीना का एक हिस्सा झील का जलस्तर कम होने पर टेढ़ा होकर झील के पानी में समा गया। मरीना के टेढ़ा होने की जानकारी मिलते ही पर्यटन विभाग और टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन प्राधिकरण के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों ने डूबे मरीना को खींचकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया।

टिहरी झील में डूबी करोड़ों की फ्लोटिंग मरीना, पिछले साल इसी में हुई थी त्रिवेंद्र कैबिनट की बैठक

वहीं बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापनगर के लोगों की आवाजाही के लिए दो करोड़ 17 लाख की लागत से तैयार बार्ज बोट भी झील किनारे संचालन न हो पाने की वजह से शोपीस बनी हुई है।

टिहरी झील में डूबी करोड़ों की फ्लोटिंग मरीना, पिछले साल इसी में हुई थी त्रिवेंद्र कैबिनट की बैठक

आपको बता दें कि फ्लोटिंग मरीना और बार्ज बोट का संचालन पीपीपी मोड पर होना था, लेकिन पर्यटन विभाग को दोनों योजनाओं के संचालन शुरू करने के लिए प्राइवेट पार्टनर नहीं मिल पा रहा है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे