CSD कैंटीन में पतंजलि के उत्पाद की बिक्री रोके जाने पर पतंजलि ने दी ये सफाई

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

CSD कैंटीन में पतंजलि के उत्पाद की बिक्री रोके जाने पर पतंजलि ने दी ये सफाई

देश में सशस्त्र सेनाओं के लिए कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स की रिटेल ब्रिकी करने वाले कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट (सीएसडी) द्वारा परीक्षण में फेल होने के बाद पंतजलि आयुर्वेद के आंवला रस के एक बैच की ब्रिकी निलंबित करने की खबरों पर बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने सफाई दी है । पंतजलि का कहना है कि पतंजलि


CSD कैंटीन में पतंजलि के उत्पाद की बिक्री रोके जाने पर पतंजलि ने दी ये सफाई

देश में सशस्त्र सेनाओं के लिए कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स की रिटेल ब्रिकी करने वाले कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट (सीएसडी) द्वारा परीक्षण में फेल होने के बाद पंतजलि आयुर्वेद के आंवला रस के एक बैच की ब्रिकी निलंबित करने की खबरों पर बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने सफाई दी है । पंतजलि का कहना है कि पतंजलि आयुर्वेद का आंवला रस एक फूड प्रोडक्ट नहीं है, ऐसे में इसका फूड के मानकों के अनुसार परीक्षण कराया गया है जोकि गलत है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

पंतजलि का कहना है कि पतंजलि अंवला स्वरस एक आयुर्देविक प्रोपाइटरी मेडिसिन के रुप में बेचा जाता है, जिसका लाइसेंस उत्तराखंड सरकार के आय़ुष विभाग से अनुमोदित है। पतंजलि का दावा है कि इसके लेबल पर भी स्पष्ट रुप से लिखा है कि इसका उपयोग चिकित्सीय परामर्श के अनुसार औषधि के रुप में किया जाए।

गौरतलब है कि पतंजलि का आंवला रस एक प्रयोगशाला के एक्सपेरिमेंट पर खरा नहीं उतरा जिसके बाद सीएसडी ने इसके एक बैच की बिक्री पर रोक लगा दी थी।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे