पठानकोट एयरबेस में नहीं जाएगी पाकिस्तानी JIT : मनोहर पर्रिकर

  1. Home
  2. Country

पठानकोट एयरबेस में नहीं जाएगी पाकिस्तानी JIT : मनोहर पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान से आयी संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) को पूरे पठानकोट एयरबेस के निरीक्षण की अनुमति नहीं दी जाएगी। जेआईटी केवल उसी जगह जाएगी जहां पर आतंकियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ हुई। पठानकोट हमले की जांच के सिलसिले में पाकिस्तान की पांच सदस्यीय टीम भारत आयी


पठानकोट एयरबेस में नहीं जाएगी पाकिस्तानी JIT : मनोहर पर्रिकर

पठानकोट एयरबेस में नहीं जाएगी पाकिस्तानी JIT : मनोहर पर्रिकररक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान से आयी संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) को पूरे पठानकोट एयरबेस के निरीक्षण की अनुमति नहीं दी जाएगी। जेआईटी केवल उसी जगह जाएगी जहां पर आतंकियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ हुई। पठानकोट हमले की जांच के सिलसिले में पाकिस्तान की पांच सदस्यीय टीम भारत आयी हुई है। इस टीम में आईएसआई का अधिकारी भी शामिल है।  मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रक्षा मंत्री ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान की जेआईटी को एयरबेस में कहीं भी जाने की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया है। जेआईटी के अधिकारियों को एयरबेस में केवल उसी स्थान पर जाने की अनुमति है जहां आतंकियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ हुई थी। उस इलाके को सुरक्षा घेरे में लिया गया है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है।’

भारत और पाकिस्तान ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले की जांच को लेकर आज औपचारिक बातचीत शुरू की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब तक भारतीय एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच और उन सबूतों पर विस्तृत प्रस्तुति दी जा रही है जो यह दर्शाते हैं कि हमले की योजना पाकिस्तान में बनी थी। रविवार को यहां पहुंची टीम जांच के सिलसिले में मंगलवार को पठानकोट जाएगी। दो जनवरी को इस हमले को पाकिस्तान आधारित जैश ए मोहम्मद आतंकी समूह ने अंजाम दिया था जिसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि दोपहर भोज के बाद के सत्र में पाकिस्तानी टीम अपने संदेहों, यदि कोई है, को दूर करने के लिए अपने सवाल उठाएगी। पाकिस्तानी टीम मंगलवार की सुबह एक विशेष विमान से पठानकोट जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे