नहीं बोलूंगा वंदे मातरम, हिम्मत है तो मुझे राज्य से बाहर निकालो: किशोर

  1. Home
  2. Dehradun

नहीं बोलूंगा वंदे मातरम, हिम्मत है तो मुझे राज्य से बाहर निकालो: किशोर

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सरकार को चुनौती दी कि वह वंदेमातरम नहीं बोलेंगे, हिम्मत है तो उन्हें राज्य से बाहर निकालकर दिखाया जाए। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा के जन्म से पहले से ही लोगों में देशभक्ति का जज्बा


उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सरकार को चुनौती दी कि वह वंदेमातरम नहीं बोलेंगे, हिम्मत है तो उन्हें राज्य से बाहर निकालकर दिखाया जाए। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा के जन्म से पहले से ही लोगों में देशभक्ति का जज्बा रहा है। कांग्रेस अपने कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम से करती रही है, लेकिन सरकार के राज्यमंत्री जानबूझकर माहौल को खराब करने का बयान देते हैं और मुख्यमंत्री उनका समर्थन करते हैं, यह दुखद है।

किशोर ने कहा कि भाजपा की इस रीति-नीति से ही कश्मीर की स्थिति बदतर हो रही है। राज्य मुख्यधारा से कट रहा है। इन हालात में कश्मीर को बचाया जा सकेगा, इसे लेकर संदेह होना स्वाभाविक है। लोकसभा उपचुनाव में हालत और बिगड़े हैं।

नहीं बोलूंगा वंदे मातरम, हिम्मत है तो मुझे राज्य से बाहर निकालो: किशोर

गौरतलब है कि राज्य के उच्च शिक्षा व सहकारिता राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बीते दिनों एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘उत्तराखंड में रहना है तो वंदेमातरम कहना होगा’ इस पर ही किशोर ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

उत्तराखंड में रहना है तो वंदेमातरम कहना होगा: रावत

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे