डॉ. प्रणव पंड्या ने राज्यसभा सदस्यता लेने से किया इनकार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

डॉ. प्रणव पंड्या ने राज्यसभा सदस्यता लेने से किया इनकार

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने राज्यसभा की सदस्यता लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने आज सुबह राष्ट्रपति भवन को इस संबंध में सूचना भेजी। पंड्या का कहना है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के लाखों सदस्यों को उनके राज्यसभा सदस्य बनने से एतराज है। साथ ही उनका अंतर्मन भी इसकी इजाजत


गायत्री तीर्थ शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने राज्यसभा की सदस्यता लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने आज सुबह राष्ट्रपति भवन को इस संबंध में सूचना भेजी। पंड्या का कहना है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के लाखों सदस्यों को उनके राज्यसभा सदस्य बनने से एतराज है। साथ ही उनका अंतर्मन भी इसकी इजाजत नहीं दे रहा है। इसलिए वह राज्यसभा की सदस्यता नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि राष्ट्र व समाज सेवा वह इससे अलग रह कर पहले की तरह करते रहेंगे। पंड्या ने बताया कि अभी तक उन्होंने शपथ नहीं ली थी, इसलिए यह फैसला आज ही ले लिया। उन्होंने कहा कि किसी अन्य योग्य को यह पद मिलना चाहिए।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डॉ. पंड्या को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। पंड्या गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के दामाद हैं। इसके अलावा वर्तमान में डॉ. पंड्या हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति, अखंड ज्योति के संपादक ओर स्वामी विवेकानंद योगविद्या महापीठम के अध्यक्ष भी हैं। उन्हें वैज्ञानिक आध्यात्मिकता का मार्गदर्शक भी माना जाता है। गौरतलब है कि गायत्री परिवार के देश भर में करोड़ों अनुयायी हैं। विदेशों में भी इसकी हजारों शाखाएं हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे