पंतनगर विवि के कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों का शीघ्र होगा निस्तारण

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

पंतनगर विवि के कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों का शीघ्र होगा निस्तारण

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गोबिन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों के निस्तारण के लिये अपर मुख्य सचिव, सचिव वित्त, कार्मिक एवं न्याय की समिति गठित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने समिति से इस प्रकरण का अध्ययन कर शीघ्र सुझाव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये है। सोमवार


पंतनगर विवि के कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों का शीघ्र होगा निस्तारण
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गोबिन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों के निस्तारण के लिये अपर मुख्य सचिव, सचिव वित्त, कार्मिक एवं न्याय की समिति गठित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने समिति से इस प्रकरण का अध्ययन कर शीघ्र सुझाव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये है।
सोमवार को सचिवालय में देर रात जी.बी.पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिक विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय अपनी गरिमा बनाये रखें। इसके लिये प्रयास होने चाहिए।
पंतनगर विवि के कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों का शीघ्र होगा निस्तारण
उन्होंने विश्वविद्यालय को सभी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह, सचिव अमित नेगी, डीएस गब्र्याल, डी.सेंथिल पांडियन, अरविन्द सिंह ह्यांकी, कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय प्रो.जे.कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री रावत से पंतनगर कर्मचारी संगठन, विश्वविद्यालय, श्रमिक कल्याण संघ के प्रतिनिधियों ने भी भेंट कर कर्मचारियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री रावत ने इस सम्बन्ध में भी आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे