ढ़ाई गुना बढ़ा सांस्कृतिक दलों का पारिश्रमिक

  1. Home
  2. Dehradun

ढ़ाई गुना बढ़ा सांस्कृतिक दलों का पारिश्रमिक

सरकार ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में गीत एवं नाट्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत लगभग 157 सास्कृतिक दलों के पारिश्रमिक की दरों में ढाई गुना तक वृद्धि कर दी है। सचिव सूचना विनोद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर सरकार की नीतियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के


सरकार ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में गीत एवं नाट्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत लगभग 157 सास्कृतिक दलों के पारिश्रमिक की दरों में ढाई गुना तक वृद्धि कर दी है। सचिव सूचना विनोद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर सरकार की नीतियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके अंतर्गत भजन, कव्वाली, कठपुतली योजनाओं में श्रेणी ‘अ’ में 1600 से बढ़ाकर 3200 रुपये, श्रेणी ‘ब’ में 1400 से बढ़ाकर 2800 रुपये एवं श्रेणी ‘स’ में 1200 से बढ़ाकर पारिश्रमिक 2400 रुपये किया गया है। उन्होंने बताया कि जादू में श्रेणी ‘अ’ में 2300 से बढ़ाकर 2400 रुपये, श्रेणी ‘ब’ में 2000 से बढ़ाकर 2100 रुपये एवं श्रेणी ‘स’ में 1700 से बढ़ाकर 1800 रुपये पारिश्रमिक किया गया है। लोकगीत श्रेणी ‘अ’ में 2200 से बढ़ाकर 4800 रुपये, श्रेणी ‘ब’ में 1900 से बढ़ाकर 4200 एवं श्रेणी ‘स’ में 1600 से बढ़ाकर पारिश्रमिक 3600 रुपये किया गया है।

लघु सास्कृतिक दल श्रेणी ‘अ’ में पारिश्रमिक 2500 से बढ़ाकर 6400, श्रेणी ‘ब’ में 2200 से बढ़ाकर 5600 एवं श्रेणी ‘स’ में 1900 से बढ़ाकर 4800 रुपये किया गया है। वृहद सास्कृतिक दल श्रेणी ‘अ’ में 3500 से बढ़ाकर 9600, श्रेणी ‘ब’ में 2900 से बढ़ाकर 8400 एवं श्रेणी ‘स’ में 2500 से बढ़ाकर 7200 रुपये पारिश्रमिक किया गया है। नाटक, नौटंकी एवं नुक्कड़ नाटक श्रेणी ‘अ’ में 5000 से बढ़ाकर 9600, श्रेणी ‘ब’ में 4000 से बढ़ाकर 8400 एवं श्रेणी ‘स’ में 3500 से बढ़ाकर 7200 रुपये पारिश्रमिक किया गया है। बढ़ी हुई दरें मंगलवार से लागू की गई हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे