चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह

उत्तराखंड के चारों धाम केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद चार धाम यात्रियों में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में देश विदेश के यात्री चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं। ऋषिकेश में पंजीकरण कराने के बाद यात्री चारों धामों की यात्रा के लिए आगे रवाना हो रहे


उत्तराखंड के चारों धाम केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद चार धाम यात्रियों में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में देश विदेश के यात्री चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं। ऋषिकेश में पंजीकरण कराने के बाद यात्री चारों धामों की यात्रा के लिए आगे रवाना हो रहे हैं। कपाट खुलने के बाद यात्रा के लिए ऋषिकेश में पंजीकरण कराने वाले यात्रियों में इस बार अभी तक सबसे ज्दा यात्री राजस्थान, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, केरल आदि राज्यों से हैं।

पंजीकरण के लिए यात्रियों की लगातार बढ़ती तादाद को देखते हुए पंजीकरण कर रही कंपनी को एक अतिरिक्त काउंटर बढ़ाना पड़ा। संयुक्त रोटेशन के प्रभारी मदन कोठारी ने बताया कि बुधवार के लिए भी 98 बसों की एडवांस बुकिंग आ चुकी है। इस बार यात्रियों में यात्रा के लिए खूब उत्साह दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि इस बार चारों धामों में से तीन धाम केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट नौ मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 11 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे