चारधाम यात्रा में अब नेता नहीं श्रद्धालु होंगे VIP

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चारधाम यात्रा में अब नेता नहीं श्रद्धालु होंगे VIP

केदारनाथ यात्रा के दौरान वहां की व्यवस्थाओं का जायजा खुद लेने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में संबंधित अधिकारियों के साथ केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस बार चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की संख्या बीते वर्ष की तुलना में तीन से चार गुना


केदारनाथ यात्रा के दौरान वहां की व्यवस्थाओं का जायजा खुद लेने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में संबंधित अधिकारियों के साथ केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस बार चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की संख्या बीते वर्ष की तुलना में तीन से चार गुना बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में ये सुनिश्चित कर लिया जाए कि इसके कारण व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। रावत ने गौरीकुण्ड से केदारनाथ मार्ग पर 1000 से 1500 तक अतिरिक्त लोगों के रूकने की पुख्ता व्यवस्था जल्द से जल्द करने के साथ ही मार्ग पर  रैन बसेरे बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्ग में घोड़े, खच्चर, पालकी वालों की संख्या बढ़ने के साथ ही 50 अतिरिक्त सुलभ शौचालय निर्माण करने को भी कहा। साथ ही केदारनाथ मार्ग पर पीने के पानी, बिजली, चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी न रहे इसे सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकरियों को दिए। ।

रावत ने केदारनाथ व हेमकुंड साहिब सहित चारधाम में प्रसाद के तौर पर अब श्रद्धालुओं को चौलाई के लड्डू भी देने और वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन करने से नहीं रोकने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै, प्रीतम सिंह पंवार, हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह सहित अन्य अधिकारी जबकि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी राघव लंगर व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे