राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे के लिए प्रशासन ने कसी कमर

  1. Home
  2. Dehradun

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे के लिए प्रशासन ने कसी कमर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने मंगलवार को सचिवालय में तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि की फूलप्रूफ व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड


राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे के लिए प्रशासन ने कसी कमर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने मंगलवार को सचिवालय में तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि की फूलप्रूफ व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 03 मई, 2017 को प्रातः 7.25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। प्रातः 8.50 बजे केदारनाथ धाम में दर्शन व पूजन के बाद 11.35 बजे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जाएंगे। पतंजलि योगपीठ में शोध संस्थान के उद्घाटन के बाद 12.50 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 5 मई, 2017 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे। 06 मई, 2017 को सुबह श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगे।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे के लिए प्रशासन ने कसी कमर

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति 5 मई, 2017 को 10.50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डी.जी.पी. करेंगे। 05 मई को राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति 06 मई, 2017 सुबह 7.25 बजे श्री बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी एम.ए.गणपति, प्रमुख सचिव गृह डॉ उमाकांत पंवार, प्रमुख सचिव एमएसएमई मनीषा पंवार, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव प्रोटोकॉल शैलेश बगोली, आयुक्त गढ़वाल विनोद शर्मा, एडीजी राम सिंह मीना, आई.जी. ए.पी.अंशुमन, आई.जी. संजय गुंज्याल, डीएम देहरादून रविनाथ रामन, डीएम चमोली विनोद कुमार सुमन, डीआईजी पुष्पक ज्योति, एसएसपी स्वीटी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे