अब लोग पूछ रहे मोदी जी कब होगा ? इस सवाल में शिकायत नहीं है विश्वास है: मोदी

  1. Home
  2. Country

अब लोग पूछ रहे मोदी जी कब होगा ? इस सवाल में शिकायत नहीं है विश्वास है: मोदी

अबू धाबी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यूएई के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओपेरा कम्यूनिटी सेंटर में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी। यहां भारतीय मूल के 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र


अब लोग पूछ रहे मोदी जी कब होगा ? इस सवाल में शिकायत नहीं है विश्वास है: मोदी

अबू धाबी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यूएई के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओपेरा कम्यूनिटी सेंटर में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी। यहां भारतीय मूल के 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबू धाबी में बनने वाले भव्य मंदिर के लिए 125 करोड़ भारतीयों की ओर से वली अहद शहजादा मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद दिया। मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित  करते हुए कहा कि  मंदिर निर्माण के लिए इजाजत देने के लिए प्रिंस हाइंस को सवा सौ करोड़ भारतीयों की ओर से शुक्रिया।

मोदी ने आगे कह कि हमने वो दिन भी देखें जब लोग कहते थे, चलो छोड़ो यार, कुछ नहीं होने वाला है। हम निराशा के कालखंड से गुजर चुके हैं। वहां से चलते-चलते चार साल की भीतर देश वहां पहुंचा है कि देश ये नहीं पूछ रहा है कि ये कैसे होगा, होगा कि नहीं, अब लोग पूछ रहे मोदी जी कब होगा? इस सवाल में शिकायत नहीं है विश्वास है कि होगा तो अभी होगा।

अब लोग पूछ रहे मोदी जी कब होगा ? इस सवाल में शिकायत नहीं है विश्वास है: मोदी

मोदी ने कहा कि दुनिया में इतनी तेजी से कोई भी देश नहीं बढ़ा है। हम विश्व बैंक की रैंकिंग में 142वें से 100वें नंबर पर आ गए हैं। हम यहीं नहीं रुकेंगे, हम आगे बढ़ेंगे। हम हर तरह के बदलाव के लिए तैयार हैं। हम ग्लोबल रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंचेंगे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

मोदी ने UAE में रखी पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला, जानिए खासियत

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे