हरिद्वार के उमिया धाम का मोदी ने किया उद्घाटन, लोगों से की चारधाम यात्रा करने की अपील

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार के उमिया धाम का मोदी ने किया उद्घाटन, लोगों से की चारधाम यात्रा करने की अपील

नई दिल्ली/ हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गुरुवार को हरिद्वार में उमिया धाम आश्रम का पीएम मोदी ने दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सभा को भी संबोधित किया। पीएम ने कहा कि अगर समय होता तो मैं जरूर वहां पर आता। मोदी बोले कि हर


नई दिल्ली/ हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गुरुवार को हरिद्वार में उमिया धाम आश्रम का पीएम मोदी ने दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सभा को भी संबोधित किया।

पीएम ने कहा कि अगर समय होता तो मैं जरूर वहां पर आता। मोदी बोले कि हर संतान की इच्छा रहती है कि वह अपने माता-पिता को हरिद्वार-ऋषिकेश की यात्रा कराए। इस आश्रम से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को भरपूर लाभ मिलेगा।इस दौरान पीएम मोदी ने पाटीदार समाज से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में वह चारधाम यात्रा करें।

उन्होंने कहा कि भारत में टूरिज्म पुराना है लेकिन विश्व के लिए नई बात है। हमारे चार धाम की यात्रा, ज्योतिर्लिंग की यात्रा पहले से होती आ रही है। मोदी बोले कि जो काम आज की तारीख में होटल कर रहे हैं वो काम पहले धर्मशाला करती थी। उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार की ओर से टूरिज्म को बढ़ावा देंगे।

मोदी ने कहा कि मैंने जो कुछ भी जीवन में पाया है, वो सिर्फ आपके बीच में रहकर पाया है। पहले मैं वॉलेंटियर के रूप में उमिया धाम के लिए काम करता था। उमिया धाम के लोगों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के कैंपेन में काफी मदद की है। उन्होंने बेटियों के लिए स्कूल, छात्रालय आदि बनाने में मदद की है। हमारा अगला लक्ष्य सभी के घरों में शौचालय बनवाने का है।

 हरिद्वार चारधाम का महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस धर्मशाला का लाभ समाज के हर वर्ग को मिलेगा। देश-दुनिया से आने वाले लोग इस धर्मशाला का लाभ उठा सकेंगे। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे