PM मोदी का ममता बनर्जी पर वार, कहा-विकास के लिए स्पीड ब्रेकर हैं ‘दीदी’

  1. Home
  2. Loksabha Elections 2019

PM मोदी का ममता बनर्जी पर वार, कहा-विकास के लिए स्पीड ब्रेकर हैं ‘दीदी’

कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट) पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस समेत लेफ्ट और कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला है। पीएम मोदी ममता बनर्जी को ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ बताया है। उन्होंने कहा कि वह राज्य में विकास को रोकने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ममता दीदी विकास के लिए स्पीड


कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट) पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस समेत लेफ्ट और कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला है। पीएम मोदी ममता बनर्जी को ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ बताया है।

उन्होंने कहा कि वह राज्य में विकास को रोकने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ममता दीदी विकास के लिए स्पीड ब्रेकर हैं। कांग्रेस को और ममता बनर्जी को गरीबी चाहिए ताकि वोट बटोर सकें। गरीब जब बीमार होता है तो सबसे बड़ी समस्या इलाज के खर्च की होती है। हमारी सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया। लेकिन, स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस योजना पर पश्चिम बंगाल में रोक लगा दी।’

सिलिगुड़ी में पीएम ने कहा कि टीएमसी के गुंडे लोगों को आतंकित करते हैं, लेकिन हमारे रहते यह सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दीदी ने सूबे के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है।

PM मोदी का ममता बनर्जी पर वार, कहा-विकास के लिए स्पीड ब्रेकर हैं ‘दीदी’

उन्होंने कहा कि पहले लेफ्ट के लोग विकास पर ब्रेक लगाने का काम किया करते थे, लेकिन अब ममता बनर्जी ने उनके हथियार को छीन लिया है। पीएम ने कहा, ‘लेफ्ट, ममता और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इनकी राजनीति पश्चिम बंगाल को गरीब करने पर ही टिकी हुई है, लेकिन यह भूल रहे हैं कि इनका मुकाबला एक चौकीदार से है।’

उन्होंने कहा, हम गांव-गांव में गरीबों को योजनाओं को लाभ देने के लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आप लोगों की हर आवश्यकता का पता है, लेकिन स्पीड ब्रेकर हटने का इंतजार कर रहे हैं।’ पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव चौकीदार और भष्ट्राचार के बीच का चुनाव है।

मारा youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे